श्रीमती जानकीबाई और पन्नालाल की स्मृति में हुआ कन्या विवाह सम्मेलन

श्रीमती जानकीबाई और पन्नालाल की स्मृति में हुआ कन्या विवाह सम्मेलन

झांसीl श्रीमति जानकी बाई और स्व. पन्नालाल की स्मृति में 7 कन्याओं के विवाह का आयोजन ग्राम अम्बावाय में किया गया
कार्यक्रम के आयोजक ग्राम प्रधान दयाराम कोरी रहे। तो वही अतिथि के रूप में पूर्व सांसद डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक कृष्णपाल सिंह राजपूत, बाबूलाल तिवारी एम.एल.सी. आर. के. अहिरवार पूर्व जिलाध्यक्ष, दीपक अहिरवार पूर्व वरिष्ठ नेता, वीरेन्द्र सिंह यादव, वीरेन्द्र अग्रवाल वरिष्ठ नेता (भाजपा), राधेलाल बौद्ध, दिनेश भावर्ग, अंचल अड़जरिया हिन्दू नेता, नन्दराम अहिरवार पूर्व प्रधान, आशाराम, शिवदयाल गौतम रहे। इस दौरान डॉक्टर चन्द्रपाल सिंह ने कहा है कि प्रधान जी द्वारा आयोजित सम्मेलन समाज को नई दिशा की ओर प्रेरित करता है। पूर्व विधाक कृष्णा राजपूत ने कहा कि ऐसे विवाह आयोजन समाज में होना चाहिए जिसमें गरीब घर की बेटियाँ और पिता की अपनी समाज भगीदारी होनी चाहिए।आर.के. अहिरवार ने कहा कि ऐसे विवाह का आयोजन समाज को प्रगति की ओर ले जाता है यह सम्मेलन किसी महाकुंभ से काम नहीं है। कार्यक्रम आयोजित दयाराम प्रधान ने कहा की हमें दहेज से बचना चाहिए ताकि गरीबों की मदद हो सके यह आयोजन दूसरी बार आयोजित किया जा रहा है।इस मौके पर श्यामबाबू खेर एड., अनुराग अहिरवार जिलामंत्री भाजपा, अमरदीप वर्मा कबीरदास, सोनू वर्मा, जुगल किशोर पार्षद, हरीकिशन पुरोहित ,सूर्य कुशवाहा, कौशल किशोर मुन्ना भाई, बाकेलाल अहिरवार, अरविन्द्र आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *