श्रीमती विमलेश सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष महाराजा खेत सिंह स्वाभिमान पार्टी साथ में समाजसेवी हरि प्रकाश सिंह झांसी हरदयाल सिंह खंगार टीकमगढ़ मध्य प्रदेश मोहन सिंह रिटायर्ड रेलवे आदि ने बुंदेलखंड अधिकार मंच के संस्थापक अमित सिंह खंगार एवं उनके साथी रमेश सिंह खंगार चित्रकूट हरिमोहन पांचाल आदि को माल्यार्पण कर साइकिल यात्रा उरई से दिल्ली बुंदेलखंड संदेश यात्रा को जालौन बाईपास चौराहा से रवाना किया का समाज में जब तक इसी तरह के क्रांतिकारी लोग नहीं निकलेंगे तब तक किसी समस्या का समाधान निकालना थोड़ा मुश्किल हो जाता है पर मैं अमित सिंह खंगार उरई के जज्बात का समर्थन करता हूं उनके हौसले को सलाम करता हूं उन्होंने जो उड़ान भरी है वह काबिले तारीफ है पक्षी जब उड़ान भरता है तो पंख से नहीं भरता हौसले से उड़ान भरता है मैं इस क्रांतिकारी कदम को सलाम करता हूं समाज से भी हरि प्रकाश सिंह झांसी