श्रीमद भागवत कथा का आयोजन कल से,6 दिसम्बर को होंगे 11 कन्याओं के सामूहिक विवाह:नितेंद्र राय फौजी
झाँसी। भूतपूर्व सैनिक संगठन एव अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सयुंक्त तत्वावधान में राय परिवार हंसारी द्वारा बुधवार 29 नवंबर से 6 दिसम्बर 2023 तक श्रीमद् भागवत कथा 6 दिसम्बर 2023 को श्रीमद भागवत कथा पूर्णाहुति उपरांत सर्व समाज की 11 कन्याओं का सामूहिक विवाह का पुनीत आयोजन कराया जायेगा उक्त जानकारी कार्यक्रम आयोजक नितेंद्र रघुवीर राय ने यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।आपने बताया कि इसके तहत कलश यात्रा निकलेगी। कानपुर से पधार रहे अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक सेवकांत महराज कथा का श्रवण कराएंगे।कार्यक्रम आयोजक नितेंद्र रघुवीर राय फौजी ने बताया कि 29 नवंबर को प्रातः कथा स्थल से कलश यात्रा प्रारंभ होगी हंसारी मैन रोड,टपरियन एवं सारंध्रा नगर भ्रमण के पश्चात यात्रा आयोजन स्थान मेट्रो नर्सिंग होम के सामने स्थित भाई लला मंदिर के सामने पहुंचेगी। जहां कथा मंडप में कलश स्थापित किए जाएंगे। तदुपरांत 29 दिसंबर से 6 दिसम्बर तक प्रतिदिन श्रोताओं को श्रीमद् भागवत कथा रसपान कराया जायेगा। कथा प्रतिदिन दोपहर 11:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी तथा 6 दिसम्बर को सर्व समाज की 11 कन्याओं का सामूहिक विवाह राय परिवार हंसारी द्वारा आयोजित किया जायेगा।
पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व सैनिक हरिराम राय, जीतेन्द्र राय, राकेश कुमार, के.के राय, आनंद राय, भरत कुमार, अमित राय, आर.के राजपूत,संतोष यादव, निपुण राय, जुगल किशोर शिवहरे, हेमंत राय, हरीश राय, विष्णु शिवहरे, जगमोहन महाजन, कृष्ण मोहन, देवेश खरे, श्याम मनोहर सिंह कार्तिक राय, आदि मौजूद रहे।अंत में नितेंद्र राय ने सभी का आभार व्यक्त किया।
झाँसी। भूतपूर्व सैनिक संगठन एव अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सयुंक्त तत्वावधान में राय परिवार हंसारी द्वारा बुधवार 29 नवंबर से 6 दिसम्बर 2023 तक श्रीमद् भागवत कथा 6 दिसम्बर 2023 को श्रीमद भागवत कथा पूर्णाहुति उपरांत सर्व समाज की 11 कन्याओं का सामूहिक विवाह का पुनीत आयोजन कराया जायेगा उक्त जानकारी कार्यक्रम आयोजक नितेंद्र रघुवीर राय ने यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।आपने बताया कि इसके तहत कलश यात्रा निकलेगी। कानपुर से पधार रहे अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक सेवकांत महराज कथा का श्रवण कराएंगे।कार्यक्रम आयोजक नितेंद्र रघुवीर राय फौजी ने बताया कि 29 नवंबर को प्रातः कथा स्थल से कलश यात्रा प्रारंभ होगी हंसारी मैन रोड,टपरियन एवं सारंध्रा नगर भ्रमण के पश्चात यात्रा आयोजन स्थान मेट्रो नर्सिंग होम के सामने स्थित भाई लला मंदिर के सामने पहुंचेगी। जहां कथा मंडप में कलश स्थापित किए जाएंगे। तदुपरांत 29 दिसंबर से 6 दिसम्बर तक प्रतिदिन श्रोताओं को श्रीमद् भागवत कथा रसपान कराया जायेगा। कथा प्रतिदिन दोपहर 11:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी तथा 6 दिसम्बर को सर्व समाज की 11 कन्याओं का सामूहिक विवाह राय परिवार हंसारी द्वारा आयोजित किया जायेगा।
पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व सैनिक हरिराम राय, जीतेन्द्र राय, राकेश कुमार, के.के राय, आनंद राय, भरत कुमार, अमित राय, आर.के राजपूत,संतोष यादव, निपुण राय, जुगल किशोर शिवहरे, हेमंत राय, हरीश राय, विष्णु शिवहरे, जगमोहन महाजन, कृष्ण मोहन, देवेश खरे, श्याम मनोहर सिंह कार्तिक राय, आदि मौजूद रहे।अंत में नितेंद्र राय ने सभी का आभार व्यक्त किया।
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- जम्मू कश्मीर
- दिल्ली एनसीआर
- पंजाब
- बिहार
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
- हिमाचल
श्रीमद भागवत कथा का आयोजन कल से,6 दिसम्बर को होंगे 11 कन्याओं के सामूहिक विवाह:नितेंद्र राय फौजी रिपोर्ट: अनिल मौर्य
