श्रीलंका से बेस्ट ब्यूटीशियन की ट्रेनिंग लेकर झांसी लौटी ऊषा सचान, रिपोर्ट कलाम कुरैशी

– मेकअप आर्टिस्ट वर्ल्ड कप को जीतना है मेरा लक्ष्य : ऊषा सचान
– पूरे भारत से सात प्रतिभागियों में झांसी की ऊषा सचान हुई थीं अंतरराष्ट्रीय ट्रेनिंग के लिए चयनित

झांसी। श्रीलंका में ब्यूटीशियनों के लिए अंतरराष्ट्रीय ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। यह ट्रेनिंग कई बार के विश्व विजेता डॉ डोमिनो रॉबर्ट ने दी, जिसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और पेरिस आदि देशों से 25 प्रतिभागियों ने इस ट्रेनिंग में प्रतिभाग किया। परंतु पूरे भारत से 7 लोगों का चयन हुआ, जिसमें सुप्रसिद्ध ब्यूटीशियन उषा सचान उत्तर प्रदेश के झांसी से चुनी गई।
श्रीलंका से ट्रेनिंग को पूरा करके झांसी लौटी ब्यूटीशियन ऊषा सचान ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि ट्रेनिंग में 2 दिन की मेकअप क्लास तथा 2 दिन हेयर क्लास चली, जिसमें आईएचबी इंस्टिट्यूट ऑफ हेयर एंड ब्यूटी ने भी शिरकत की और ट्रेनिंग में सहयोग दिया। देश की सुप्रसिद्ध ब्यूटीशियन उन्नति सिंह की फर्निशिंग एकेडमी इंदौर और आईएचबी ने मिलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस ट्रेनिंग को आयोजित किया। ऊषा सचान ने बताया कि अब पेरिस में होने वाली वर्ल्ड चैम्पियनशिप की तैयारी शुरू हो गईं हैं। आगामी 9, 10 तथा 11 सितम्बर को पेरिस में ट्रेनिंग दी जायेगी। आगामी वर्ष 2024 मे होने वाली वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने के लिए अनुभव होना अति आवश्यक है। वर्ष 2024 में होने वाली वर्ल्ड चैम्पियनशिप में पूरे विश्व से 6 बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट को 1 साल के अंदर अलग-अलग तिथियों में ट्रेनिंग दी जायेगी। ऊषा सचान ने बताया कि वह अपने आप को पूरा 1 वर्ष देकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेकअप करने के लिए तैयार करेंगी और भारत के लिए मेकअप आर्टिस्ट वर्ल्ड कप लेकर आने का जो उनका सपना है, उसको पूरा करने की पूरी-पूरी कोशिश करेंगी। इस अवसर पर कंचन आहूजा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महिलाध्यक्ष, डॉ. उषा सेन महामंत्री उद्योग व्यापार मंडल, बबली निरंजन, फरहीन, शाहिमा इस्लाम, माला राय, दीपमाला, रीता सचान, माया, वैष्णवी, कामिनी मिश्रा, कामिनी खान, निबेदिता खरे, शिवानी, मधु सचान, सूफिया, प्राची श्रीवास्तव, जैनव खान, निखिल सिनोरिया आदि उपस्तिथ रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *