सवॅ ब्राह्मण महासभा समिति सीपरी बाजार झांसी एवं वरिष्ठ
नागरिक कल्याण समिति कारगिल शहीद पार्क सीपरी बाजार झांसी के संयुक्त तत्वावधान में श्री ए के पाठक
उपाध्यक्ष सवॅ ब्राह्मण महासभा समिति, सक्रिय सदस्य वरिष्ठ
नागरिक कल्याण समिति एवं वरिष्ठ लोको पायलट के सेवानिवृत्त होने पर सम्मान समारोह श्री डी के गोस्वामी की
अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
सवॅ प्रथम सरस्वती के चित्र पर
माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात श्री ए के पाठक जी को
शाल,श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह
देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में श्री पी एन गोस्वामी,
राजेन्द्र अगरिया,जे एस लिटोरिया द्वारा पाठक जी के
बारे में अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में जगदीश प़ोरोहित, सुरेश तिवारी, ए के खरे,दीपक अवस्थी,वी के प्रभाकर, विनोद साहू, प्रदीप देवलियां, एस एस
लिटोरिया, उमाशंकर नायक, राधेलाल ठकुराल,पी के मिश्रा,
जे पी तिवारी,बली मुहम्मद,राम
सिंह यादव, रमेश आदि उपस्थित रहे। अतः मैं श्री जे एस लिटोरिया महामंत्री सवॅ ब्राह्मण महासभा समिति एवं संगठन मंत्री वरिष्ठ
नागरिक कल्याण समिति कारगिल शहीद पार्क सीपरी बाजार झांसी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
जे एस लिटोरिया
ए के पाठक को शाल,श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
