श्री हनुमान जयंती पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर संपन्न, लगभग 50 मरीज हुए लाभान्वित
झांसी। श्रींम सेवा समिति एवं पत्रकार एकता संघ के संयुक्त तत्वावधान में श्री हनुमान जयंती के अवसर पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन सीपरी बाजार गुरूद्वारे के नजदीक स्थित टाइम्स इन्स्टीट्यूट में सम्पन्न हुआ जिसमें स्थानीय लोगों का विद्वान डॉक्टरों ने परीक्षण कर दवा वितरित की।
शिविर का शुभारंभ डॉक्टर बृजेश खरे (शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ, जिला अस्पताल झांसी), डॉक्टर अर्पण श्रीवास्तव (दंत चिकित्सक), डॉ मनोज गुप्ता संचालक श्री राम आई स्पेशलिटी हॉस्पिटल समिति झांसी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
उक्त चिकित्सीय शिविर में चिकित्सीय प्रक्रिया को अनिल कुमार (एस.एस.के. मैनेजर), अवधेश कुमारी (एसपी काउंसलर), नरेंद्र कुमार (ओ.आर.डब्लू.) एवं संपूर्ण सुरक्षा क्लिनिक जिला अस्पताल झांसी द्वारा विधिवत रूप से सभी मरीजों का बीपी टेस्ट, ब्लड टेस्ट करके उपस्थित चिकित्सकों के पास भेजा वहां परीक्षण उपरांत दवा का वितरण किया गया।
इस अवसर पर श्रींम सेवा समिति अध्यक्ष श्रीमती अनीता सिंह एवं पत्रकार एकता संघ के महानगर अध्यक्ष ध्रुबे दुबे, महिला महानगर अध्यक्षा श्रीमती ममता स्पर्श गोस्वामी ने सभी चिकित्सकों को उपहार व धन्यवाद पत्र प्रेषित किया।
शिविर में पत्रकार एकता संघ के पदाधिकारियों में सर्वश्री अनिल मौर्य, आनंद चावला (बॉबी), आर.के. सेन, अमित साहू, संजीव गोस्वामी, गोविंद सिंह परिहार, वरूण अग्रवाल, कविता भिलवारे, राम लखन तिवारी हिमांशु मिश्रा, राकेश कुमार, श्रीम सेवा समिति से रजनी सेठी नीलम सिंह, रानी सिंह, गुंजन, विनीत गुप्ता एवं चित्रांश द्विवेदी जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
अंत में सभी उपस्थित डाक्टरों एवं संगठन के पदाधिकारियों का आभार एवं धन्यवाद पत्रकार एकता संघ के मंडल अध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने किया।