झांसी । संघर्ष साथी संस्था द्वारा स्लम बस्ती , रॉयल सिटी के पास रहने वाले जरूरत मंद लोगों के लिए संस्था द्वारा निशुल्क स्वस्थ शिविर लगाया गया। जिसमें मां आशीर्वाद मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के ऑनर श्री सौरव शर्मा सानिध्य में डॉक्टर वेद प्रकाश, डॉक्टर जितेंद्र , डॉक्टर अशोक, स्टाफ नर्स दीप्ति झा, सुमित द्वारा जरूरतमंद परिवारों को होने वाली बीमारी के लिए सलाह व दवाई वितरित की गई। मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य जी ने समाज सेवा के लिए अगसर हमारी टीम को बधाई दी। इस अवसर पर ऋषभ राय ,अंकित श्रीवास, हेमंत शर्मा, रितेश पाठक, सुमित गोस्वामी, रजत गोस्वामी, राघव दलमोत्रा, विशेष खत्री, पवन यादव , राहुल मिश्रा, हर्षिता मिश्रा, पल्लवी चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।