संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर लोकतंत्र सेनानी वरिष्ठ पत्रकार रामसेवक अड़जरिया का हुआ भव्य सम्मान रिपोर्ट: अनिल मौर्य

रामसेवक अरजरिया जैसे व्यक्तित्व हमारे लिए धरोहर समान: डॉ. संदीप
राष्ट्र हित, समाज हित एवं विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाली विभूतियों को संघर्ष सेवा समिति सदैव सम्मानित करती आई है, इसी क्रम में आज संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर आपातकाल के दमन के साक्षी लोकतंत्र सेनानी दैनिक समय जगत के प्रदेश प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार रामसेवक अडजरिया को संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर किया गया सम्मानित। सर्वप्रथम संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर समाजसेवी समिति अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी ने वरिष्ठ पत्रकार रामसेवक अड़जरिया का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत पश्चात रामसेवक अडजरिया को डॉ. संदीप सरावगी ने शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इसके पश्चात वरिष्ठ पत्रकार रामसेवक अडजरिया ने समिति सदस्यों एवं पत्रकारों की उपस्थिति में केक काटकर मुंह मीठा किया। इस अवसर पर डॉ संदीप सरावगी ने कहा कि संपूर्ण राष्ट्र एवं बुंदेलखंड को गौरवान्वित करने वालीं विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हुई विभूतियों को संघर्ष सेवा समिति सदैव सम्मानित करती आई है, संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर आपातकाल के दमन के साक्षी लोकतंत्र सेनानी दैनिक समय जगत के प्रदेश प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार रामसेवक अडजरिया को सम्मानित करना हम सभी के लिए गौरांवित करने वाला क्षण है, इन्होने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा समाज सेवा के लिए समर्पित किया है, बड़े भाई होने के नाते आप हमारा आगे भी मार्ग प्रशस्त करते रहें। इसके पश्चात वरिष्ठ पत्रकार रामसेवक अडजरिया ने डॉक्टर संदीप सरावगी व समिति सदस्यों की प्रसंशा करते हुए कहा कि जिस प्रकार आप निरंतर कई वर्षों से निस्वार्थ भाव से समाजसेवा करते आ रहे हैं, आपने झांसी, बुंदेलखंड सहित संपूर्ण राष्ट्र को गौरांवित करने का कार्य किया है, आपके द्वारा जनहित में किए गए कार्य सदैव समरणीय रहेंगे। इस मौके पर इस मौके पर मुकेश वर्मा (अध्यक्ष, झांसी मीडिया क्लब), अतुल वर्मा, प्रमेंद्र सिंह सरकार, प्रभात साहनी, मनीष अली, रानू साहू, राहुल उपाध्याय, धीरज शिवहरे, दीपक त्रिपाठी, एवं संघर्ष सेवा समिति से बसंत गुप्ता, राजू सेन, विनोद रायकवार, रामरतन नायक (महाराज), देवेंद्र पाल, नीरज सिहोतिये (सभासद, कैंट), त्रिलोक कटारिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *