संघर्ष सेवा समिति के तत्वाधान में इनफ्लुएंसर मीट फॉर कल्चरल डांडिया नाइट की हुई लॉन्चिंग

कल्चरल डांडिया नाइट में होगा सितारों का जमावड़ा: डॉ० सपना संदीप सरावगी

झांसी। जीवनशाह स्थित रिजेंटा पैलेस होटल में इनफ्लुएंसर मीट फॉर कल्चरल डांडिया नाइट की हुई लॉन्चिंग हुई। डांडिया नाइट की लॉन्चिंग पर संघर्ष महिला संगठन की अध्यक्ष सपना संदीप सरावगी ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला थाना अध्यक्ष किरन रावत एवं विशिष्ट अतिथि डॉ० नीति शास्त्री का मोती की माला एवं उपहार देकर स्वागत किया। स्वागत पश्चात भगवान गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इनफ्लुएंसर मीट फॉर कल्चरल डांडिया नाइट लांचिंग के अवसर पर सपना संदीप सरावगी ने कहा कि बुंदेलखंड में अब तक का सबसे बड़ा भव्य विशाल डांडिया नाइट्स कार्यक्रम ओरछा पैलेस ओरछा में आयोजित होगा। यह कार्यक्रम शारदीय नवरात्र पर 18 अक्टूबर 2023 को आयोजित होने वाला डांडिया नाइट्स बुंदेलखंड में अब तक का सबसे बड़ा विशाल एवं भव्य कार्यक्रम ओरछा पैलेस ओरछा में संपन्न होगा। डांडिया नाइट्स कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु मुंबई से बॉलीवुड अदाकारा महिमा चौधरी सम्मिलित होंगी, जिन्होंने परदेस, दिल क्या करे, धड़कन दिल है तुम्हारा, बागवान जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में शानदार अभिनय किया। तो वहीं बजरंगी भाईजान फिल्म में बाल कलाकार के रूप में शानदार अभिनय का प्रदर्शन करने वाली हर्षाली मल्होत्रा (मुन्नी), पंजाब के मशहूर गायक नवजीत सिंह, गायक कलाकार सोनाली मिश्रा, डी०जे० अकीरा टी०वी० पर आने वाला विख्यात कार्यक्रम एम० टी०वी० रोडीज से ऐलिस गैरी, दिग्विजय राठी, डांस इंडिया डांस के सीजन वन में डांस के माध्यम से देशवासियों के दिलों अपनी जगह बनाने वाले दिव्यांग डांसर कमलेश पटेल सोशल मीडिया से मशहूर यूट्यूबरों सहित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर ग्रुप परफॉर्म करने वाले मशहूर ग्रुप डांसर सम्मिलित होंगे। डांडिया नाइट्स में कई जगह सेल्फी पॉइंट होंगे। एवं कार्यक्रम में सम्मिलित हुए व्यक्तियों के लिए स्नेक्स एवं स्वरूची भोज का भी आयोजन किया जाएगा। डांडिया नाइट्स में सम्मिलित होने हेतु विभिन्न प्रतिष्ठानों जिनमें कलर्स ब्यूटी सैलून (इलाइट चौराहा), आर्चीज गैलरी (सदर बाजार), हॉलमार्क (सदर बाजार), न्यू व्यू (सदर बाजार), वर्षा बिग शॉप (सदर बाजार), वंदना स्वीट (इलाइट चौराहा), दालचीनी रेस्टोरेंट (स्टेशन रोड), पहनावा बुटिक (शहर व मिशन ब्रांच), लक्ष्मी क्लॉथ स्टोर, रेमंड (कोतवाली), मिल्खी राम मदन लाल वर्धमान थ्रेड्स पर पास उपलब्ध होंगे। डांडिया नाइट्स कार्यक्रम के मीडिया पार्टनर दैनिक जागरण एवं बिग 92.7 एफ०एम० होंगे। डांडिया नाइट्स कार्यक्रम की किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए संघर्ष महिला संगठन या संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर संघर्ष महिला संगठन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोनिया सिंह, उपाध्यक्ष रचना कुदरिया, महासचिव शैफाली अग्रवाल, सचिव सिमरित जज्ञासी, प्रोग्राम डायरेक्टर कल्पना पटेरिया, डायस मेंबर नंदिनी गौर, भारती खंडेलवाल, प्रिया सेठ, अंजलि अग्रवाल, अर्जुनी अग्रवाल, कशिश अग्रवाल, अमृता बंसल, दिव्या भोगल, प्रेरणा सहवानी, डॉ० पारूल गुप्ता, प्रियंका नचोला, लवली गुप्ता, निधि अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, प्रेरणा हजेला, रक्षा शर्मा, कल्पना पटेरिया, डॉ० मोनिका गोस्वामी, चांदनी हयारन, अंजलि त्रिपाठी, वर्षा त्रिपाठी,शिल्पी चावला, अंकिताअग्रवाल, सिल्की तिवारी, आकांक्षा अग्रवाल, सिल्की अग्रवाल, ओमनी राय, करण सहवानी उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *