झांसी – राष्ट्र कवि मैथिली शरण गुप्त पार्क में संत कवि सियाराम शरण गुप्त की 61 वीं पुण्य तिथि पार्क में स्थित कवि बंधु द्वय की प्रतिमा के समक्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यकम में उपस्थित सभी बंधुओं और साहित्यकारों ने पुष्पांजलि की और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके साहित्यिक प्रसंग और संस्मरण सुनाए और कविता पाठ के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की ।
कार्यक्रम में विधायक राजीव सिंह पारीछा , हरगोविंद कुशवाहा , रामतीर्थ सिंघल , नीति शास्त्री , डॉक्टर प्रमोद अग्रवाल , रविन्द्र शुक्ला , एड. प्रमोद गुप्त , कवि के.के .साहू , उपनिदेशक राजकीय संग्रहालय मनोज गौतम , डॉक्टर विजय खेरा , संजय पटवारी, मनमोहन गैड़ा, प्रदीप गुप्ता , शशि भूषण कनकने , सुरेश तिवारी , राजकिशोर राय , राहुल मोहित कनकने, रामप्रकाश हथनोरिया, विधान विस्वारी , अजय गुप्ता , अर्पित खर्द आदि उपस्थित रहे । राहुल कनकने ने सभी उपस्थित महानुभावों का आभार व्यक्त किया ।
संत सियाराम शरण गुप्त की 61 वीं पुण्य तिथि मनाई गई, विचार गोष्ठी हुई
