बलिया- संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव मिलने से हड़कंप, युवक के सिर पर गहरे चोट के मिले निशान, मौके पर CO, फॉरेंसिक टीम व स्थानीय पुलिस पहुंची, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,दोकटी थाने के श्रीपतपुर गांव का मामला.
फिरोजाबाद- करंट लगने से युवक की मौके पर मौत, कूलर में पानी डालते समय दौड़ा था करंट, युवक की मौत से परिवार में मचा कोहराम,शिकोहाबाद क्षेत्र के दखिनारा गांव की घटना.
महराजगंज – छोटी बहन ने बड़ी बहन को पीट-पीट कर मार डाला,फोन पर बात करने से मना करने को लेकर की हत्या,बड़ी बहन के रोक टोक से नाराज थी छोटी बहन,पति को छोड़कर मां के साथ रहती थी छोटी बहन सरजीना,छोटी बहन ने लकड़ी की पटरी से पीटकर की हत्या,सूचना पर पहुंची पुलिस ने फरार सरजीना को किया अरेस्ट,सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बरवा सोनिया का मामला.