झांसी बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक दशहरा यूं तो बीते रोज नगर में मनाया गया, लेकिन कलम के सिपाही आज अपनों के सादगी के माहौल में इस आयोजन को करने के लिए एकत्रित हुए। पत्रकारों की टीम में इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के युवा और सीनियर साथी मौजूद रहे।
संयुक्त मीडिया क्लब झांसी के तत्वावधान में पत्रकार भवन में आयोजित दशहरा मिलन समारोह वरिष्ठ पत्रकार रघुवीर शर्मा की अध्यक्षता में सादगी पूर्ण ढंग से आयोजित किया गया। सभी ने समारोह को सादगी पूर्वक मनाते हुए अपने विचार व्यक्त किये।
इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के वरिष्ठ पत्रकारों ने एक दूसरे को पान खिलाकर दी बधाई। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष शशांक त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार बालेन्द्र गुप्ता, दीपक चंदेल, इरशाद खान, विपिन साहू, बीके कुशवाहा, देवेंद्र शुक्ला, रामनरेश यादव, विनोद गौतम, ब्रजेन्द्र चतुर्वेदी, दीपक जौहरी, अजय झा, प्रमोद गौतम, श्याम रायकवार, इमरान खान , राकेश शर्मा सहित अन्य पत्रकार व छायाकार बंधु उपस्थित रहे।
संचालन उपाध्यक्ष एसएस झा ने तथा आभार संगठन मंत्री अमित श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।