नई दिल्ली 27 दिसंबर । संसद में तीन तलाक बिल को लेकर बहस जारी है। सत्ता और विपक्ष के बीच तीखी तकरार के बीच बिल पर सांसद अपनी राय रख रहे हैं। कांग्रेस ने जहां इस बिल को स्टैंडिंग कमेटी के पास भेजे जाने की मांग की है, तो वहीं भाजपा ने आज ही इस बिल पर चर्चा पर जोर दिया है।
चर्चा में भाग ले रही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि जिन्होंने कारवा लूट लिया वहीं अब इंसाफ की दुहाई दे रहे हैं।
चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि इस बिल को वापस ले लिया जाए। सरकार और बेहतर लेकर आए। उन्होंने कहा कि सरकार को राफेल डील की जेपीसी जांच की मांग लेना चाहिए।
एनसीपी सांसद सुप्रिया ने तीन तलाक पर कहा कि 1 साल पहले भी हमने इस मुद्दे पर चर्चा की थी, लेकिन 1 साल बाद हमें क्या हासिल हुआ
उन्होंने कहा कि सहमति बनाने की बजाय सरकार के अध्यादेश के रास्ते क्यो लाना चाहा।