नैना
नई दिल्ली 4 अप्रैलः संसद की कार्यवाही शुरू होने के दौरान हुये जबरदस्त हंगामे मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दलित विरोधी नारे की गूंज सुनायी दी। संसद मे हंगामा जारी रहा। स्पीकर की अपील भी बेअसर दिखी।
संसद के बजट सत्र के दूसरे हिस्से का आज 20वां दिन है. बुधवार को भी राज्यसभा में नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई गई. आज सपा सांसद जया बच्चन और बीजेपी सांसद भूपेंद्र यादव समेत नए सांसदों ने शपथ ग्रहण की. इसके अलावा टीएमसी ने राज्यसभा में बैंक घोटाले पर चर्चा के लिए नोटिस भी दिया है.
संसद से लाइव अपडेट्स
02.13 PM: राज्यसभा की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित
02.11 PM: राज्यसभा में कांग्रेस, टीडीपी समेत विपक्षी दलों के सांसद वेल में आकर नारेबाजी कर रहे हैं. ‘दलित विरोधी यह सरकार नहीं चलेगी, नहीं चलेगी’ और ‘नरेंद्र मोदी, दलित विरोधी’ के नारे सुनाई दे रहे हैं.
02.08 PM: इस बीच AIADMK सांसद वेल में आकर कावेरी मुद्दे पर हंगामा कर रहे हैं.
02.07 PM: गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सत्ताधारी दल ही नहीं चाहता कि सदन में किसी मुद्दे पर चर्चा हो और विपक्ष पर सदन न चलने देने के आरोप लगाए जा रहे हैं.
02.05 PM: गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कावेरी से लेकर बैंक घोटाला, पेपर लीक, दलित से जुड़े मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए. इसके बाद संसदीय कार्य राज्यमंत्री ने आजाद के बयान पर आपत्ति जताई.
02.04 PM: आजाद ने राज्यसभा में कहा कि सभी दलों के सांसद चाहते हैं कि उनके राज्यों के मुद्दों पर सदन में चर्चा हो. लेकिन उसके लिए सरकार और विपक्ष का तालमेल जरूरी है.
02.01 PM: राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब नबी आजाद ने कहा कि सभापति सदन को चलाने की बात कर थे. उन्होंने कहा कि पूरा विपक्ष चाहता है कि सदन में काम-काज हो और बिल पारित किया जाए. आजाद ने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि विपक्ष सदन को चलने नहीं दे रहा, यह सरासर गलत है.
02.00 PM: राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
12.10 PM: स्पीकर ने लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी
12.09 PM: सांसदों का हंगामा थमते ने देख स्पीकर ने कहा कि सदन ऑर्डर में नहीं है ऐसे में अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन कर रहे सांसदों की गिनती मुमकिन नहीं है.
12.08 PM: स्पीकर ने सदन को बताया कि उन्हें सांसदों की ओर से अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस मिले हैं लेकिन उन्हें रखे जाने से पहले में सभी सांसदों से सीट पर वापस जाने की अपील करती हूं.