सड़क हादसे में दो युवकों की गई जान

कबरई (महोवा )| झांसी मिर्जापुर हाईवे पर नहदौरा गांव के पास मंगलवार की शाम करीब 4:30 बजे भीसड़ सड़क हादसा हो गया| 80 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार से चल रही बाइकों की आमने-सामने भिड़त में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए| दोनों को सीएचसी कबरई से जिला अस्पताल रेफर किया गया है| बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे| इससे उनके सिर पर गंभीर चोटें आई और दो की जान चली गई|
शहर की मोहल्ला भाटीपुरा निवासी अनस खान वाहनों के बीमा करता था| मंगलवार को वह एक वाहन का बीमा सर्वे करने नहदौरा गांव के आगे गया था| लौटते समय हाईवे पर सामने से आ रही दूसरी बाइक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई | दुर्घटना इतनी तेज थी की दोनों बाइको के परखच्चे उड़ गए | हादसे में अनस खान की मौके पर मौत हो जबकि दूसरी बाइक में सवार जनपद झांसी के निवासी सुभाष, बरुआसागर निवासी हरेंद्र रैकवार एवं मध्य प्रदेश के निवासी आशीष घायल हो गए| अस्पताल जाने से पहले सुभाष ने भी दम तोड़ दिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *