झांसी। आज नगर विधायक रवि शर्मा ने महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झाँसी में प्रधानाचार्य, चिकित्सकों एवं अधिकारियों के साथ मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं, मरीजों का निजी अस्पतालों में पलायन रोकने तथा सक्रिय दलालों के विरुद्ध, कार्यवाही के लिए आयोजित बैठक में चिकित्सकों से सुझाव प्राप्त कर विचार-विमर्श किया। इसके उपरांत महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झाँसी का औचक निरीक्षण किया और मरीजों से मिलकर सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उक्त अवसर पर श्री जगदीश सिंह चौहान, श्री महेश अग्रवाल, प्रधानाचार्य श्री मयंक सिंह एवं चिकित्सकगण उपस्थित रहे।
सरल-सहज भाव से सरकार की मंशा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मेडिकल कॉलेज, झाँसी में हम सभी को मिलकर सकारात्मक प्रयास करने चाहिए, जिससे मरीजों को समस्त सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो सके और महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झाँसी की विश्वसनीयता और प्रतिष्ठा पूर्व की भांति बनी रहे।