झांसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार पीडीए जन चौपाल का आयोजन पूर्व पार्षद चौधरी खुर्शीद के नेतृत्व में व महानगर अध्यक्ष तनवीर आलम की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान बाबा साहेब के मान पर चर्चा की गई। तत्पश्चात बाबा साहेब के पीडीए संदेश का पर्चा वितरण किया गया।
समाजवादी पार्टी द्वारा महानगर के ओरछा गेट अंदर चौपाल का आयोजन किया गया इस दौरान वक्ताओं ने अखिलेश यादव की नीतियों को बताते हुए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान को बचाने का लोगों से आवाहन किया , यह भी बताया गया कि आज के दौर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान को बदलने की साजिश रची जा रही है जिसे हम सभी पीडीए समाज को रोकना है क्योंकि संविधान से ही हमारा देश आज 76 वर्ष से एकजुट है , जिसे बिखरने नहीं दिया जायेगा। इस दौरान अरविंद वशिष्ठ, शब्बीर कुरैशी, विश्व प्रताप सिंह, आरिफ खान, स्वदेश यादव, रोहित पारीछा, अयान अली, पूर्व पार्षद रईस राईन, नाना कुरैशी, एडवोकेट हमीद खान मौजूद रहे।