Headlines

सपा की संपति मे 200 फीसदी का इजाफा

नई दिल्ली 10 मार्चः अभी तक बसपा के बारे मे कहा जा रहा था कि नोट बंदी के बाद उसकी संपति मे बेतहासा इजाफा हुआ है। हाल मे एडीआर की रिपोर्ट मे समाजवादी पार्टी की संपति मे भी जबरदस्त बढ़ोत्तरी बतायी गयी। सपा की संपति 200 फीसद बढ़ गयी है। यानि अखिलेश का कुनबा मालामाल है।

ADR ने इस स्टडी में 22 क्षेत्रीय पार्टियों की ओर से घोषित परिसंपत्तियों, देनदारी और पूंजी का अध्ययन किया. ये स्टडी वर्ष 2011-12 और वर्ष 2015-16 के लिए की गई.

वर्ष 2011-12 में 20 क्षेत्रीय पार्टियों की औसत कुल संपत्ति 24.11 करोड़ रुपये थी जो 2015-16 में बढ़कर 65.77 करोड़ हो गई. आंध्र प्रदेश की वाईएसआर कांग्रेस का रजिस्ट्रेशन मार्च 2011 में हुआ था. वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) नवंबर 2012 में रजिस्टर्ड हुई. इन दोनों पार्टियों ने वर्ष 2012-13 में औसत संपत्ति 1.165 करोड़ रुपये घोषित की थीं जो 2015-16 में बढ़कर 3.765 करोड़ हो गई.

2011-12 में अखिलेश यादव की पार्टी एसपी ने 212.86 करोड़ की संपत्ति घोषित की थी जो 2015-16 में 198 फीसदी बढ़कर 634.96 करोड़ रुपये हो गई. समाजवादी पार्टी, AIADMK, शिवसेना मुख्य क्षेत्रीय पार्टियां हैं जिनकी वार्षिक घोषित संपत्तियों में तेज इजाफा हुआ.
AIADMK की बात की जाए तो 2011-12 से 2015-16 के बीच इसकी संपत्ति 88.21 करोड़ से बढ़कर 224.87 करोड़ हो गई. यानि 155 फीसदी का इजाफा हुआ. इसी दौरान शिवसेना की संपत्ति 20.59 करोड़ से बढ़कर 39.568 करोड़ हो गई यानि 92 फीसदी का इजाफा हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *