*लखनऊ*
*सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल को पुलिस ने उनके आवास से किया गिरफ्तार*!
मनीष जगन अग्रवाल, सपा व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।
समाजवादी पार्टी ने एक्स पर गिरफ्तारी की जानकारी साझा की।
पार्टी ने बताया कि मनीष हाई ब्लड प्रेशर के मरीज हैं और उनकी पत्नी गर्भवती हैं।
सपा का बयान: “अगर उन्हें या उनके परिवार को हानि होती है, तो पुलिस जिम्मेदार होगी।”
CBI की एंटी करप्शन ब्रांच ने गाजीपुर जिले में मुद्रा लोन मंजूर करने के बदले ₹20,000 रिश्वत मांगने वाले Bank of बड़ौदा की कासिमाबाद ब्रांच के फील्ड अफसर के दलाल रविंद्र कुमार को रंगे हाथों पकड़ लिया है जबकि फील्ड अफसर सुनील कुमार चौबे मौके से फरार हो गए हैं.