झांसीः उमा भारती के अखिलेश यादव को लेकर औकात वाले बयान पर सपा के राज्यसभा सांसद चन्द्रपाल सिंह यादव भड़क गये। सिंह ने कहा कि गठबंधन का मुकाबला करने की ताकत तो मोदी तक मे नहीं है। भाजपा की हार नजदीक देख उमा ऐसे बयान दे रही है।
सपा के राज्यसभा सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव ने उमा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि सपा-बसपा गठबंधन से भाजपा बौखला गई है और उसके नेता उल-जुलूल बयानबाजी कर रहे हैं। यदि हिम्मत है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस गठबंधन के सामने उत्तर प्रदेश में चुनाव लडक़र दिखाएं। पता चल जाएगा किसकी कितनी औकात है।
राज्यसभा सांसद ने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशियों की गोरखपुर व फूलपुर में हुई शानदार जीत ने साबित कर दिया कि जनता बदलाव चाहती है। जो अपने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री की परंपरागत सीटें नहीं बचा पाए, वे हमें नसीहत न दें। चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि उप चुनाव में करारी शिकस्त और सपा-बसपा गठबंधन से घबराई भाजपा और उसके नेता अब बयानबाजी कर जुमलेबाजी कर रहे हैं और निम्न स्तर के हथकंडे अपना रहे हैं। ताकि दोनों दलों में दरार पड़ जाए और इनके लिए फिर लोकसभा चुनाव की राह आसान हो जाए। उन्होंने दावा किया आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में सपा बसपा गठबंधन उत्तर प्रदेश से ही नहीं पूरे देश से भाजपा का सूपड़ा साफ कर देगा।