झाँसी-सपा प्रत्याशी के आरोप के बाद मचा सियासी घमासान, रिपोर्ट-देवेंद्र, रोहित,सत्येंद्र

झाँसी। बीते दिनों हुए लोकसभा चुनाव में जिस प्रकार से झांसी के लोगों ने मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लिया अब प्रत्याशियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू ही गया है।

समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी श्यामसुंदर सिंह यादव ने प्रशासन को यह शिकायत कर सकते में डाल दिया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनुराग शर्मा के पक्ष में पीठासीन अधिकारियों और कर्मचारियों की एक होटल में बैठक हुई ।

उन्होंने आशंका व्यक्त की इस बैठक में कुछ गड़बड़ करने की रणनीति को तैयार किया गया है । श्याम सुंदर सिंह यादव की लिखित शिकायत के बाद प्रशासन हरकत में आया और मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं । इस मामले में एसडीएम की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी का गठन किया गया है।

झांसी-ललितपुर लोकसभा के सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी श्याम सुंदर सिंह यादव पारीछा ने झांसी जिला निर्वाचन अधिकारी से लिखित शिकायत की। लिखित शिकायत में श्याम सुंदर सिंह ने बताया कि 27 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा के पक्ष में एक स्थानीय होटल में गोपनीय बैठक हुई थी। जिसमें चुनाव में तैनात पीठासीन अधिकारियों व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। बैठक में उन्हें कीमती उपहार व वस्तुए दी गई थी। जिसकी जांच एडीएम नागेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में हो रही है। जांच में केवल 12-13 कर्मचारियों के नाम ही उजागर होने की जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से हुई। जबकि बैठक में 150 लोग मौजूद थे। जिससे स्पष्ट है कि जांच टीम सहीं जांच न कर साक्ष्यों से छेड़छाड़ कर दोषियों को बचाना चाहती है। वह मांग करते है कि जांच टीम के अधिकारियों को बदलकर दूसरे तैनात किए जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *