सपा-बसपा के गठबंधन में होगी कांग्रेस की एंट्री, 15 सीट मिल सकती!, रिपोर्ट-रिंकू

नई दिल्ली 7 मार्च। लोकसभा चुनाव के लिए सपा बसपा के बीच हुए गठबंधन में कांग्रेस भी शामिल हो सकती है। बात सीटों के बटवारें को अंतिम रूप देने पर टिकी है। कहा जा रहा है कि गठबंधन में से कांग्रेस को 15 सीट देने पर सहमति बन गयी है।

यूपी में बने सपा बसपा के गठबंधन में नए समीकरण बनते नजर आ रहे है। कल तक गठबंधन को अपने दम पर यूपी में जीत के लिए पर्याप्त बताने बाले दोनों दल बीते दिनों हुए एयरस्टाइक के बाद बदले हालातों पर नजर रखे हुए हैं।

उन्हें लग रहा है कि प्रदेश में अब कांग्रेस को साथ लेना जरूरी है। इसलिये कांग्रेस को 15 प्लस 2 के फार्मूले पर बात शरू हुई।जानकर बता रहे हूं कि मामला 15 सीट पर तय हो सकता है।

इसमें सपा और बसपाअपने-अपने कोटे से सीटें देंगे। रायरबरेली और अमेठी अलग हो सकती है।

तीनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व के बीच बातचीत जारी है. कांग्रेस ने 20 सीटों की डिमांड रखी हैं, लेकिन गठबंधन ने उन्हें पहले 9 सीटें देने का ऑफर रखा था, जिसे पार्टी ने स्वीकार नहीं किया. इसके बाद कांग्रेस ने 15 प्लस 2 सीटों की डिमांड रखी. दो सीटें रायबरेली और अमेठी हैं. इस तरह कांग्रेस 17 सीटें मांग रही हैं.
हालांकि, सूत्रों के मुताबिक 13 प्लस 2 सीटों पर कांग्रेस के साथ समझौता होने के कगार पर है. इस तरह कांग्रेस के खाते में कुल 15 सीटें आ सकती हैं. कांग्रेस के लिए सपा अपने कोटे से 7 और बसपा अपने कोटे से 6 सीटें देंगी. जबकि, बाकी दो सीटों पर पहले ही सपा-बसपा ने कांग्रेस के खिलाफ उम्मीदवार न उतारने का ऐलान कर रखा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *