लखनऊ 21 फरवरी । समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर हुए गठबंधन में आज सीटों का बंटवारा हो गया। झांसी सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई है।
सपा बसपा के बीच सीटों को लेकर सहमति बन गई है सुबह में बसपा को सपा से ज्यादा सीटें मिली हैं बसपा के खाते में 38 सीटें तो सपा के खाते में 37 सीटें हैं।
दोनों पार्टियों ने बागपत मथुरा और मुजफ्फरनगर सीटों को छोड़ दिया है इन सीटों पर आरएलडी के उम्मीदवार खड़े होंगे।
पश्चिमी यूपी की ज्यादातर सीटों पर जहां बहुजन समाज पार्टी चुनाव मैदान में उतरेगी तो वही रोहिलखंड और मैनपुरी कन्नौज आसपास की सीटें समाजवादी पार्टी के खाते में गई हैं।
दोनों पार्टियों को हर मंडल की सीटें मिली हैं। कैराना मुरादाबाद रामनगर संभल गाजियाबाद हाथरस सुरक्षित फिरोजाबाद मैनपुरी एटा बदायूं बरेली पीलीभीत लखीमपुर खीरी हरदोई सुरक्षित उन्नाव लखनऊ कन्नौज कानपुर झांसी बांदा कौशांबी फूलपुर इलाहाबाद बाराबंकी सुरक्षित फैजाबाद बहराइच सुरक्षित गोंडा महाराजगंज गोरखपुर कुशीनगर आजमगढ़ बलिया चंदौली वाराणसी मिर्जापुर और रॉबर्ट गंज सुरक्षित सीटों पर समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेगी।
बताया जा रहा है कि प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में अनुसूचित जाति के सुरक्षित 17 सीटों में से 7:00 पर समाजवादी पार्टी तो 10:00 पर बहुजन समाज पार्टी चुनाव लड़ेगी।
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर बिजनौर नगीना सुरक्षित अमरोहा मेरठ गौतम बुध नगर बुलंदशहर सुरक्षित अलीगढ़ आगरा सुरक्षित फतेहपुर सीकरी आमला शाहजहांपुर सुरक्षित धर हारा सीतापुर मिश्रित सुरक्षित मोहनलालगंज सुरक्षित सुल्तानपुर प्रतापगढ़ फर्रुखाबाद अकबरपुर कानपुर देहात जालौन सुरक्षित हमीरपुर फतेहपुर अंबेडकर नगर केसरगंज श्रावस्ती डुमरियागंज बस्ती संतकबीरनगर देवरिया बांसगांव सुरक्षित लालगंज सुरक्षित घोसी सलेमपुर जौनपुर मछली शहर सुरक्षित गाजीपुर और भदोही सीट पर बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी उतारेगी।