देश की राजधानी दिल्ली में गत 9 अगस्त 2018 को अपनी प्रतिभा के बल पर अपनी एक पहचान बनाने वाले और भारत देश का नाम रोशन करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रहे कुछ प्रतिभावान लोगों को *सफर अवार्ड 2018* से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक पत्रकार इम्तियाज अहमद ने किया, जो सामाजिक पत्रकारिता के लिए देशभर में अपनी पहचान रखते हैं।
इम्तियाज अहमद *सफर आपके साथ* राष्ट्रीय पत्रिका के स्वामी एवं संपादक है और उन्होंने इस पत्रिका की पांचवीं वर्षगांठ एवं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सफर अवार्ड का आयोजन किया। सच का साथ देने वाले इम्तियाज अहमद शुरू से ही महिलाओं और बच्चों की सहायता तथा नए हुनरमंद लोगों को दुनिया के सामने लाने का कार्य करते रहे हैं,जिससे कि भारत देश के अच्छे प्रतिभावान कलाकारों को देश का नाम गौरवान्वित करने सम्मानित किया जा सके।
दिल्ली के शाह ऑटोडोरियम में आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड कार्यक्रम में भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री जगदीश टाइटलर, इंडिया सैफी फ्रंट के अध्यक्ष मो. शकील सैफी, आम आदमी पार्टी दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष दिलीप पाण्डे, जनता दल यूनाइटेड बिहार राज्य के प्रवक्ता विवेक शुक्ला, बहुजन मुक्ति पार्टी महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष संतोष रोहिदास, अंतरराष्ट्रीय कथक गुरु पुलकित महाराज, यूनाइटेड नेशन 2018 की विजेता मॉडल शायना सनशायरा, दिल्ली हज कमेटी के चेयरमैन हाजी इशराक खान, उर्स कमेटी के चेयरमैन जाकिर हुसैन खान, ऑल इण्डिया मोमिन कांफ्रेंस से हाजी अहमद अली अंसारी, मॉडल टाउन के एसडीएम वीरेंदर सिंह, दिल्ली नगर निगम के प्रेस डायरेक्टर योगेंदर सिंह मान, विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी, असीम अहमद खान, एम् टीवी स्पिलिटविला फेम मिया लाकड़ा ,
फैशन शो डायरेक्टर नवनीत ग्रोवर, एफएम गोल्ड की आरजे रेखा, केशवपुरम जोन के चेयरमैन जोगीराम जैन, सिविल लाईन जोन के चेयरमैन सुरेंदर खर्ब, निगम पार्षद रिंकू माथुर, आले मोहम्मद इक़बाल, पूर्व पार्षद गुलाब सिंह राठौर,रेखा रानी, वरिष्ठ पत्रकार राजीव निशाना, रविन्दर गुप्ता, ‘सांध्य वीर अर्जुन’ के संपादक विजय शर्मा, अधिवक्ता चित्रा विधार्थी, अवध नरायण, टीवी एवं फिल्म कलाकार शिवा कुमार, जितेंदर गुप्ता, संजय पराशर, अरमान ताहिल, मॉडल कविता अरोड़ा, समाजसेवी नीरू सहगल, नूपुर गौतम, फैशन कोरियोग्राफर सैम विलयम्स, फैशन डिजाइनर अमित आहूजा, प्रसिद्ध एंकर संतोष टंडन, आर्ट सिटी से सुदीप कुमार, लोकेश वर्मा, सिंगर ममता श्रीवास्तव, अपने मल्टी टैलेंटेड पर्सनैलिटी के लिए जानी जाने वाली पत्रकार और लेखिका दोयल बोस, समाजसेवी रेनू अग्रवाल, फोटोग्राफर विकास पांढरी, “ट्रू मीडिया” के ओम प्रजापति, उर्दू एकेडमी के सदस्य साबिर अली, भाजपा के सचिन दीवान, एससीएसटी वेलफेयर बोर्ड के सदस्य रविशंकर, विनीत कुमार शर्मा, नीरज चोपड़ा, सचिन चोपड़ा, सुमित भोजगी, ज़ाहिद सैफी, इश्तियाक अहमद, अश्वनी दीक्षित, अमित जैन, को उनके कार्यों के लिए “सफर अवार्ड 2018” से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
प्रस्तुति
दोयल बोस
नई दिल्ली।