सबरीमला चोरी मामला : बेंगलुरु और बेल्लारी मैं छापे, सोने की छड़े बरामद

तिरुवनंतपुरम| सबरीमला मंदिर में सोना चोरी मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम ( एसआईटी ) ने बेंगलुरु और बेल्लारी मैं छापे मारकर सोने की कई छड़े बरामद की हैं |एसआईटी ने गिरफ्तार मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन को बेंगलुरु ले जाकर उसके अपार्टमेंट और बेल्लारी मैं ज्वेलर गोवर्धन की दुकान पर छापे मारे | दुकान से बरामद सोना 400 ग्राम से ज्यादा बताया गया है |
गोवर्धन ने मंदिर के श्रीकोविल द्वार के लिए सोने की परत चढ़ाने के काम को फंड किया था|एसआईटी ने अय्यप्पा मंदिर का दौरा किया | उन्नीकृष्णन पहले अय्यप्पा मंदिर में पुजारी था| एसआईटी अब 2019 में इलेक्ट्रोप्लाटिंग करने वाली चेन्नई की फर्म स्मार्ट क्रिएशंस के दफ्तर में जांच करेगी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *