नई दिल्ली 17 अक्टूबर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आज केरल के सबरीमाला मंदिर के कपाट खुलने के प्रतीक्षा में महिलाओं का जमावड़ा मंदिर के आस पास होता जा रहा है। इसको लेकर तनाव भी बढ़ रहा है। मंदिर में प्रवेश को लेकर महिलाएं जद्दोजहद कर रही है। मंदिर परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन और और तनाव को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं
सुप्री माता मंदिर में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार सभी लड़कियों और महिलाओं को प्रवेश देने की इजाजत मिली है लेकिन मंदिर कि लोग इसी अभी भी मानने को तैयार नहीं है ।बताया जाता है कि आज शाम 5:00 बजे मंदिर के कपाट खुलेंगे।
बताया जा रहा है कि भगवान अयप्पा की सैकड़ों महिला भक्तों निलककेल मैं कई वाहनों को रोक करें उनका चेकिंग की इस दौरान मासिक धर्म की उम्र वाली महिलाओं को आगे जाने से रोक दिया गया है।
इसके बाद से तनाव और बढ़ता जा रहा है बताया जाता है कि मंदिर परिसर से करीब 20 किलोमीटर दूर मिलक कल बेस कैंप में भगवान अय्यप्पा के काफी सारे भक्त ठहरे हुए हैं।
बताया जा रहा है कि पहाड़ी के जरिए मंदिर क्यों चल रही एक परिवार को प्रदर्शनकारियों ने वहां से भगा दिया है।