नई दिल्ली 5 जनवरी। केरल के भगवान अयप्पा मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के बाद मचा बवाल अब हिंसक होता जा रहा है। शुक्रवार देर रात बीजेपी सांसद और लेफ्ट पार्टी के विधायक के घर देसी बम फेंका गया इससे तनाव और बढ़ गया है।
शुक्रवार को भी मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर विरोध में बुलाए गए बंद के दौरान भी हिंसक प्रदर्शन हुआ था। इस प्रदर्शन में 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे पुलिस और मीडिया कर्मियों को भी चोटें आई थी।
केरल के डीजीपी लोकनाथ बेहरा ने बताया कि कुन्नूर जिले में शुक्रवार रात हुई वारदात के सिलसिले में अब तक 33 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पार्थ नाम थिला जिले में हुई हिंसा में 76 केस दर्ज किए गए हैं । 25 लोगों को रिमांड पर लिया गया है।
बताया जाता है कि सीपीएम विधायक ए एन शमशीर और पार्टी के पूर्व जिला सचिव पी शशि पर शुक्रवार रात देसी बम से हमला किया गया इसके कुछ देर बाद बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद बी मुरलीधरन के घर भी आधी रात को बम से हमले की खबर है। पुलिस के अनुसार संसद के निवास पर रात 10:15 बजे के करीब मोटरसाइकिल सवार लोग बम फेंक कर भाग गए।