निवाड़ी 3 अक्तूबर-मध्य्प्रदेश में चुनावी ताल ठोक रहे उम्मीदवारों के बीच निर्दलीय प्रत्याशी रमेश निराला जीत के बाद कुछ अलग करना चाहते है। उनसे संवाददाता देवेन्द ओर रोहित ने बात की।
निवाड़ी में जन्मे पूर्व चेयरमैन रमेश निराला की शिक्षा दतिया महाविद्यालय बीएससी तक हुई है। छोटी उम्र से ही समाज सेवा में सकरी हुए रमेश निराला कहते हैं कि उन्होंने समाज में आर्थिक एवं सामाजिक विषमताओं को बहुत करीब से देखा है। वे शासन की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए लोगों को हर समय प्रेरित करते रहते हैं।
उन्होंने बताया कि सन् 2009 में चेयरमैन का चुनाव लड़ा जिसमें उन्हें विजय हासिल की। इसके बाद 2014 में श्रीमती गीता निराला ने चेयरमैन का चुनाव लड़ा वह भी विजयी रही।
विधानसभा चुनाव के लिए रमेश निराला में अपना घोषणापत्र तैयार किया है उन्होंने बताया कि नैगुवा सर्किल में सरसेड़ा डैम बनाने का काम बेतवा और जामनी नदी पर पुल बनाने का काम उनकी प्राथमिकता पर होगा।
इसके अलावा हर गांव में ट्रांसफार्मर और सबके बनाने का काम तेजी से किया जाएगा। किसानों और बेरोजगारों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए हर संभव संघर्ष किया जाएगा।
क्षेत्र में पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई का निर्माण होगा इसके अलावा विद्यालयों में अध्यापकों की कमी को पूरा किया जाएगा।
निराला ने कहा कि उनके घोषणा पत्र में गौ सेवा प्रमुख है इसके लिए गौशाला का निर्माण कराया जाएगा। हर गांव में शुद्ध पानी की व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने कहा कि निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में खेती किसानी के लिए पानी की बहुत बड़ी समस्या है इसके लिए भीतरी परियोजनाओं को लागू कर पानी की कमी को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पंडित लालाराम बाजपेई इस विधानसभा क्षेत्र के विधायक थे उस समय टीकमगढ़ में 4 विधानसभा हुआ करती थी।
निवाड़ी विधानसभा विकास के क्षेत्र में सबसे अग्रणी हुआ करती थी।
आज के परिवेश में निवाड़ी विधानसभा विकास के मामले में सबसे पी सी हो गई है हमारा संकल्प है कि हम निवाड़ी विधानसभा को सबसे टॉप की विधानसभा बनाएंगे।