सबसे निचले स्तर पर रुपया, डॉलर के मुकाबले 74.45 पर खुला

नई दिल्ली 11 अक्टूबर डॉलर के आगे घुटने टेक रहा रुपया आज बाजार के शुरुआती दौर में सबसे निचले स्तर पर पहुंचा आज रुपया 74 दशमलव 45 पैसे पर खुला इससे बाजार में हड़कंप मच गया है।
रुपए में आ रही लगातार गिरावट को रोकने के लिए सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयास सफल नहीं हो पा रहे हैं ।
हालांकि सरकार वैश्विक स्तर पर इसके कारणों का हवाला देते हुए रुपए को मजबूती देने के लिए कई कदम उठाने का दावा कर रही है।
आज सेंसेक्स में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली। 980 के घर का 33,774 पर पहुंच गया।
बताया जा रहा है कि यूएस मार्केट में हलचल के चलते एशियाई बाजारों में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है इस गिरावट के सर के कारण सेंसेक्स भी धड़ाम हो गया है सेंसेक्स में 962.76 अंकों की भारी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *