लखनऊ- सभी जिलों में तैनात होंगे यूपी पुलिस के नोडल अधिकारी*
DGP मुख्यालय ने सभी जिलों और पुलिस कमिश्नरेट को भेजा निर्देश
*कोर्ट द्वारा जारी होने वाले वारंट तामील कराने के लिए तैनात होंगे नोडल अधिकारी*
हाईकोर्ट के आदेश पर DGP मुख्यालय द्वारा जारी किया गया सर्कुलर
*कमिश्नरेट पर अपर पुलिस उपायुक्त अपराध या सहायक पुलिस आयुक्त अपराध देखेंगे वारंट तामील*
जिला स्तर पर अपर पुलिस अधीक्षक अपराध या पुलिस उपाधीक्षक होंगे नामित
*नोडल अफसर वारंट तामील होने की संपूर्ण व्यवस्था का करेंगे पर्यवेक्षण। जिलों में नोडल अफसर नामित कर नाम मुख्यालय भेजने का निर्देश।
लखनऊ।सपा महासम्मेलन में स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर जूता फेंकने वाले ने वकील के भेष में किया हमला। कार्यकर्ताओं ने पीट-पीटकर किया पुलिस के हवाले.
Patna..बिहार सरकार में पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने पटना के अटल बिहारी वाजपेयी पार्क का नाम पुनः पूर्व नाम कोकोनट पार्क कर दिया है।
कंकड़बाग में स्थित इस पार्क का नाम पहले कोकोनट पार्क था। 2018 में बीजेपी सरकार द्वारा इसका नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर कर दिया था। तेज प्रताप यादव के इस फैसले का बीजेपी कड़ा विरोध कर रही है।