समाजसेवी गुलाब सिंह रायकवार एवं उनके पिता लालाराम रायकवार को की आत्म शांति हेतु शोक सभा संपन्न
समाजसेवी गुलाब सिंह रैकवार एवं उनके पिता श्री लालाराम रैकवार का 2 तारीख को कोटा से लौटते वक्त कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई उक्त लोगों की आत्मा शांति हेतु भगवान से 2 मिनट का मौन रख प्रार्थना की गई की दिगंबित आत्माओं को भगवान अपने चरणों मे स्थान दे
श्री गुलाब सिंह रैकवार एक समाजसेवी समाज में हमेशा सहयोग करने वाले समाज की लीये हमेशा चितन करते थे लालराम जी भी सामाजिक कार्यों में रुचि रखते थे
इस अवसर पर श्री अनिल कश्यप,धीरज रायकवार,सुरेश कुमार रायकवार प्रदीप कुमार रामेश्वर रायक्वार किशोरी प्रसाद रायकवार पूर्व पार्षद रामकुमार ,अशोक कुमार रायकवार राजाराम पप्पू शंकर लाल रायकवार डॉ मंगल रायकवार ,मनोहर रायकवार देवेंद्र सिंह,मुकेश रायकवार ,योगेश कुमार मुन्ना लाल अजय रायकवार आदि लोग उपस्थित रहे
भवदीय
किशोरी प्रसाद रायकवार पूर्व पार्षद
समाजसेवी गुलाब सिंह रायकवार एवं उनके पिता लालाराम रायकवार को की आत्म शांति हेतु शोक सभा संपन्न
