झांसी। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 27 जून, मंगलवार को अयोध्या कही जाने वाली श्री राम राजा सरकार की नगरी ओरछा में कुंवर हरदौल लाला की समाधि पर 11000 कन्याओं का पूजन, कन्या भोज एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया जायेगा, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति संस्थापक डॉ. संदीप सरावगी रहेंगे । नारी सशक्तिकरण, घरेलू हिंसा, पर्यावरण के जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली मिस झांसी वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष जयंती कुशवाहा एवं सोसाइटी के सदस्य कार्यक्रम की तैयारियों एवं सहयोग के लिए डॉ. संदीप सरावगी से मिलने संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंचे। जहां सोसायटी की अध्यक्ष जयंती कुशवाहा एवं अन्य सदस्यों ने डॉ. संदीप सरावगी को कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में अवगत कराया एवं मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित कर 11000 कन्याओं के पूजन, कन्या भोज एवं विशाल भंडारा में सहयोग की मांग की। समाजसेवी डॉ. सरावगी ने कार्यक्रम में तन, मन, धन से सहयोग देने का सोसायटी के लोगों को आश्वासन दिया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डॉ. संदीप सरावगी ने कहा कि 11000 कन्याओं का पूजन कन्या भोज एवं विशाल भंडारा में सहयोग एवं मुख्य अतिथि के तौर पर मेरा आमंत्रित किया जाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। जिसके लिए मैं सोसाइटी के सदस्यों का हृदय से धन्यवाद देना चाहता हूं, प्रतिवर्ष होने वाले कार्यक्रम को संचालित करने वाली बेटियां वास्तविक में आने वाले पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, आज समिति कार्यालय पर बेटियों एवं सोसायटी सदस्यों का संघर्ष सेवा समिति परिवार में सम्मिलित होना हर्ष का विषय है, इसके पश्चात मिस झांसी वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष श्री जयंती कुशवाहा ने कार्यक्रम की जानकारी अवगत कराते हुए कहा कि ओरछा में 27 जून, दिन मंगलवार को 11000 कन्याओं का पूजन, कन्याभोज एवं विशाल भंडारा कुंवर लाला हरदौल की समाधि पर आयोजित होगा। जिसमें श्री श्री 108 महंत राम प्रकाश त्यागी श्याम कुटी वृंदावन धाम से पधारेंगे। इस मौके पर विशाल कुमार, जगदीश कुशवाहा, वीरेंद्र कुशवाहा, गुलाब राजपूत, कृष्णा कुशवाहा, विशाल सिंह, भूमपाल, जॉन जोसेफ बाबा, मोहिनी कुशवाहा राधा कुशवाहा एवं संघर्ष सेवा समिति से सुशांत गेंडा, बसंत गुप्ता, राजू सेन, महेश सेठ (मामा), संदीप नामदेव, महेंद्र रायकवार सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- जम्मू कश्मीर
- दिल्ली एनसीआर
- पंजाब
- बिहार
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
- हिमाचल
समाजसेवी डॉ० संदीप के सानिध्य में होगा 11000 कन्याओं का भोज एवं विशाल भण्डारा रिपोर्ट:अनिल मौर्य
