समाज के प्रतिनिधि व्यक्तिगत हित नहीं अपितु समाज हित में करें कार्य- डाॅ० संदीप, रिपोर्ट -अनिल मौर्य

समाज का प्रतिनिधित्व मजबूत कंधों पर हो- संदीप सरावगी

झाँसी। गहोई सेवा समिति कौंच की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह गहोई भवन में के.के. कठिल राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा की अध्यक्षता एवं झाँसी के प्रतिष्ठित समाजसेवी डाॅ० संदीप सरावगी के मुख्य आतिथ्य एवं डॉक्टर विनीत रूसिया अध्यक्ष गहोई महासभा गंगा जमुना क्षेत्र एवं प्रदीप गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका के विशिष्ट आथित्य में किया गया। मंच आसीन अन्य अतिथियों में पूर्व अध्यक्ष केसरीमल तरसौलिया, निर्वाचन अधिकारी राम गुप्ता एडवोकेट, इंजी. राजीव रेजा, सुनील लोहिया एडवोकेट, कमलेश गुप्ता पहारिया अंडा वाले मंचस्थ थे। सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने सूर्य भगवान और मैथिलीशरण गुप्त के चित्र पर पूजन अर्चन किया। मुख्य आतिथ्य भाषण देते हुए डॉ० संदीप ने कहा किसी भी चुनाव में निर्वाचन के बाद जनप्रतिनिधि या नेता चुना जाना इस बात का प्रमाण है कि मतदान करने वाले लोग उस व्यक्ति को योग्य एवं कुशल नेतृत्वकर्ता समझते हैं जो विपरीत समय में समाज के लोगों के साथ खड़े हो सकें। इसी प्रकार किसी भी समाज में होने वाले चुनाव में जो भी पदाधिकारी चुना जाता है उसके कंधों पर संपूर्ण समाज का भार निर्वहन करने का कर्तव्य होता है। एक कुशल प्रतिनिधि के लिए आवश्यक है कि उसका चुनाव लड़ने का उद्देश्य व्यक्तिगत हित नहीं बल्कि समाज का हित हो। तदोपरांत अध्यक्ष आनंद सकेरे को निर्वाचन अधिकारी राम गुप्ता एडवोकेट ने शपथ दिलाई तत्पश्चात उपाध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार रेजा, मंत्री विनोद एमएससी, उप मंत्री रामकुमार गुप्ता, रामू अण्डा वाले कोषाध्यक्ष, आकाश बिलैया, ऑडिटर आयुष सोनी को शपथ राम गुप्ता एडवोकेट ने दिलाई। वहीं संरक्षक सदस्यों को शपथ सुनील लोहिया एडवोकेट ने दिलाई इसके उपरांत आजीवन सदस्य को शपथ कमलेश गुप्ता अंडा वालों ने दिलाई एवं सदस्य प्रतिनिधियों को शपथ इंजीनियर राजीव कुमार रेजा ने दिलाई इसके उपरांत सभी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिए गए कार्यक्रम में मयंक मोहन गुप्ता, डॉक्टर नीता रेजा, वंदना कनकने, प्रार्थना रेजा, धर्मेंद्र पहारिया, आनंद लोई वाले, विनोद लोई, डॉक्टर आनंद गुप्ता, उदय शंकर कनकने सहित सैकड़ो की संख्या में स्वजातीय महिला एवं पुरुष उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आशुतोष गुप्ता ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *