समाज के सर्वांगीण विकास के लिए युवाओं को राजनीति में लेनी होगी रुचि- डॉ० संदीप रिपोर्ट:अनिल मौर्य

झाँसी। गहोई समाज के मार्गदर्शक एवं पूज्य लक्ष्मी नारायण गुप्ता की 107वीं जयंती के अवसर पर 6 जून को गहोई समाज “राजनैतिक चेतना दिवस” के रूप में आयोजित करने जा रहा है। जिस सम्बंध में अखिल भारतीय गहोई महासभा के पदाधिकारी गण एवं अन्य सामाजिक बंधु संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंचे। जहाँ आगंतुकों और संस्था के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी के मध्य कई विषयों पर चर्चा हुई। अतिथियों द्वारा डॉक्टर संदीप को मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता की प्रतिमा देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय गई महासभा के राजनीतिक प्रकोष्ठ पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र बड़ेरिया ने कहा समाजसेवा के क्षेत्र में डॉक्टर संदीप उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं जिनकी ख्याति उत्तर प्रदेश के साथ अन्य प्रदेशों में भी तीव्रता के साथ प्रसारित हो रही है हमारा समाज राजनीतिक रूप से लगातार पिछड़ता जा रहा है इस समाज की मुख्य धारा में लाने हेतु डॉक्टर संदीप जैसे ऊर्जावान लोगों की नितांत आवश्यकता है वही वैश्य एकता समाचार पत्र के संचालक रूपेश खंताल ‘तीर’ ने कहा हमारा समाज सभी क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर रहा है लेकिन कई जगह अभी भी सुधार की संभावना है। वहीं नागरिक सहकारी बैंक ग्वालियर के डायरेक्टर पी.डी. बिलैया ने कहा गई समाज संस्कृत और सामाजिक रूप से समृद्ध हैं लेकिन राजनैतिक क्षेत्र में अभी भी काफी पिछड़ा हुआ है समाज के राजनैतिक सशक्तिकरण के लिए युवा वर्ग को आगे आना होगा। डॉ संदीप ने अतिथियों का माल्यार्पण कर सॉल पहनाया एवं झाँसी की रानी की प्रतिमा भेंट की। आगे के क्रम में डॉ० संदीप सरावगी ने कहा वैश्य वर्ग समाज के सेवा कार्यों में शुरू से आगे रहा है स्कूलों, मंदिरों और सांस्कृतिक स्थलों के निर्माण व रखरखाव में गहोई समाज ने काफी योगदान किया है हमारे समाज की सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि आज हमारे कार्यालय आए हुए हैं। जिनके साथ अखिल भारतीय गहोई महासभा के आगामी चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई जिसमें समाज को आगे बढ़ने पर बातचीत हुई। वहीं समाज के राजनीतिक पिछड़ेपन पर चर्चा करते हुए डॉ० संदीप ने कहा गहोई समाज ने राजनीति में रूचि न लेते हुए व्यापार और सामाजिक व्यवस्थाओं पर ज्यादा जोर दिया है लेकिन वर्तमान परिप्रेक्ष्य में समाज की राजनीति में सहभागिता भी आवश्यक हो गई है। समाज के सर्वांगीण विकास के लिए हमारे समाज को राजनीति में रुचि लेनी होगी। इस अवसर पर बबलू नगरिया, बसंत गुप्ता, राजू सेन, अनिल वर्मा, कमल मेहता, सुशांत गेंड़ा, महेंद्र रायकवार, राकेश अहिरवार, आशीष विश्वकर्मा, अनुज प्रताप सिंह, संदीप नामदेव, मास्टर मुन्नालाल, ऐश्वर्य सरावगी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *