समिति के अध्यक्ष समिति सचिव के परिवार के प्रबंध समिति के बने सदस्य निर्वाचन अधिकारी को गुमराह कर समिति पर अधिकार जमाया
झांसी आज दिनांक 15/10/2824को मत्स्य जीवी सहकारी समिति के सदस्यगणों द्वारा जिलाधिकारी महोदय जनपद झांसी एवं मत्स्य विभाग सहायक निर्वाचन निबंध सहकारिता को ज्ञापन सोपा जिसमें प्रार्थी गणों द्वारा बताया गया की मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड स्यावरी कोटरा तहसील मऊरानीपुर के अध्यक्ष बेनी प्रसाद एवं समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार द्वारा समिति पर एकाधिकार जमा लिया है दो परिवारों के बीच पूरा संचालक मंडल के सदस्य बना लिए जबकि समिति में नौ संचालक मनडल की सदस्य जिसमें से 7 सदस्य दो ही परिवारो अध्यक्ष एवं सचिव ने साथ गांठ कर बनाए लिए और समिति पर अधिकार जमा लिया जो की नियम अनुसार गलत है निर्वाचन एक्ट का दुरूपयो किया गया साथ ही प्राथिगणों ने समिति के ऊपर लाखों का राजस्व बकाया है उक्त सचिव ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लेखा परीक्षण विभाग ओडिट विभाग को गुमराह कर ओडिट करा लिया है उक्त समिति की जांच कराई जाने का निवेदन किया है
सुरेश कुमार ,आनंद कुमार रायकवार ,राकेश रायकवार ,मदन रायकबार,जुगल रायकवार मनोज कुमार अशोक कुमार