*कोंच(जालौन)* बीते 29 नवम्बर की रात के समय एमपी डिग्री कॉलेज और सरकारी अस्पताल के पास उरई रोड पर एक ई बाइक रिक्शा और पिकअप का एक्सीडेंट हो गया था जिसमें छह लोग घायल हो गये थे राहगीरों की मदद से सभी घायलों को कोंच के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिनमें राजकुमारी पत्नी सत्यप्रकाश द्विवेदी की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। और अनीता पुत्री भवानी शंकर की भी हालत ज्यादा खराब थी आज झांसी इलाज के दौरान अनीता पुत्री भवानी शंकर निवासी मोहल्ला पटेल नगर कोंच की मौत हो गई है इस मौत की खबर सुनकर घर परिवार में कोहराम मच गया है इस दुखद घटना के बाद मोहल्ले में भी मातम पसर गया है बता दे की बीते 29 नवम्बर की रात के समय सरकारी अस्पताल के पास उरई रोड पर एक पिकअप जो दूध ले उरई की तरफ जा रही थी वहीं शकुंतला होटल से एक लड़की की शादी से खाना पीना खाकर अपने घर आ रहे एक ही परिवार के पांच लोग ई रिक्शा पर बैठकर आ रहे थे कि उनकी टक्कर पिकअप से गई पिकअप का आगे का पहिया फट जाने के वह अनियंत्रित होकर ई रिक्शा से लड़ गई थी जिसमें छह लोग बुरी तरह से लहूलुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनका प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उरई के लिए रिफर कर दिया था
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
सरकारी अस्पताल कोंच के पास हुये एक्सीडेंट में महिला की मौत
