नई दिल्ली 5 सितम्बरः बाबा राम रहीम पर शिकंजा कसने के बाद चर्चित राधे मां भी सरकारी तंत्र की नजर में चढ़ गयी हैं। जल्द ही उनकी मुश्किले भी बढ़ सकती हैं। यह इसलिये होगा क्यांेकि पंजाब में हाईकोर्ट में एक व्यक्ति ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराने की अपील की है।
खुद को देवी का अवतार बताने वाली राधे मां पिछले कई दिनांे से चर्चा में हैं। हालांकि राम रहीम पर हुयी कार्रवाई के दौरान उन्हांेने चुप्पी साधे रखी।
राधे मां के खिलाफ याचिका दायर करने वाले फगवाड़ा के सुरेन्द्र मित्तल की अर्जी पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगायी और पूछा कि इस मामले में अब तक क्या किया गया?
सुरेन्द्र ने कहा कि उन्हे राधे मां रात-बिरात फोन करती है। उन्हे विरोध में बोलने को लेकर धमकाया जा रहा है। पंजाब पुलिस को इस मामले में 13 नवबंर तक जबाव देना है। यहां गौरतलब यह होगा कि यदि पुलिस राधे मां के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करती है, तो उन्हंे भी जेल के पीछे जाना पड़ सकता है।