सरकारी मूंगफली की खरीद पर हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ समाजवादी पार्टी झांसी द्वारा जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया।

*सरकारी मूंगफली की खरीद पर हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ समाजवादी पार्टी झांसी द्वारा जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया।*

समाजवादी पार्टी झांसी के तत्वावधान में आज दिनांक 12 दिसंबर 2024 को जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह भोजला के नेतृत्व में किसानांे की समस्याओं को लेकर, मूंगफली की खरीद में भ्रष्टाचार के खिलाफ जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया गया एवं जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया गया।
झांसी में किसानों के साथ हो रहे अत्याचार से किसान बहुत ज्यादा परेशान है सरकारी खरीद में किसानों से सैंपल के नाम पर पैसा लिया जा रहा है और सैंपल के नाम पर किसानों की मूंगफली को फेल कर दिया जा रहा है और व्यापारियों से मिलकर व्यापारियों का माल सरकारी खरीद पर डाला जा रहा है जिसमें अधिकारियों की मिली भगत से सरकारी खरीद में किसानों के साथ अत्याचार हो रहा है किसानों की इन सभी समस्याओं को लेकर आज जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक सतीश जतारिया, अरविन्द्र वशिष्ट, के.के. सिंह यादव, रोहित पारीछा, मोहर सिंह राठौर, रविंद्र सिंह, विश्वप्रताप यादव, दीपक यादव, अनस मकरानी, यशवीर, महिपत झा,ँ सैयद अली, अयान अली हाशमी, शिवचरन, स्वदेश यादव, राजकुमार अहिरवार, बाबूलाल यादव, बलराम, राहुल यादव, अमरपाल आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *