नई दिल्ली 17 जनवरी। केंद्र सरकार ने एक बड़े फैसले के तहत सीबीआई में राकेश अस्थाना ए के शर्मा मनीष कुमार सिंहा और जयंत जे का कार्यकाल घटा दिया है।
विशेष निदेशक अस्थाना के अलावा संयुक्त निदेशक अरुण कुमार शर्मा दिया जी मनीष कुमार सिन्हा एसपी जयंत जी का कार्यकाल छोटा किया गया है। सीबीआई के दोनों वरिष्ठ अफसरों और राकेश अस्थाना और आलोक वर्मा को एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाने के बाद सरकार ने दोनों को छुट्टी पर भेज दिया था।
मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा इसके बाद आलोक वर्मा को पद पर बहाल कर दिया था। बाद में सिलेक्शन पैनल ने आलोक वर्मा को पद से हटाकर उनका ट्रांसफर फायर विभाग में कर दिया था, लेकिन उन्होंने ने पदभार लेने से इनकार करते हुए सेवा से इस्तीफा दे दिया था।
सीबीआई में डायरेक्टर को लेकर 24 जनवरी के बाद फैसला होने की उम्मीद है।