Headlines

सरकार की अडानी पर एक और मेहरबानी!

नई दिल्ली 12 अगस्तः

केन्द्र सरकार इन दिनो उद्योपति गौतम अडानी पर जमकर मेहरबान है। इसका ताजा उदाहरण उन्हे मिले गैस वितरण के लाइसेन्स से देखा जा सकता है। अडाणी के समूह को देश के 21 शहरों में गैस वितरण का लाइसेंस मिला है। इसके लिए हुई नीलामी में भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन की इकाई और टोरेंट गैस भी बड़े विजेता बनकर उभरी है।

आपको बता दे कि अडाणी समूह की अडाणी गैस को 13 शहरों में खुद से सीएनजी और पाइप कुकिंग गैस (पीएनजी) वितरण का लाइसेंस मिला है। वहीं इलाहाबाद समेत नौ अन्य शहरों के लिए उसे यह लाइसेंस इंडियन ऑयल कारपोरेशन के साथ संयुक्त तौर पर मिला है।

देश की सबसे बड़ी शहरी गैस वितरण योजना की नीलामी में 86 शहरों में से 78 शहरों के लिए यह प्रक्रिया पूरी हो गई है।

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड के अनुसार इंडियन ऑयल सात शहरों में खुद से गैस का वितरण करेगी। इनमें तमिलनाडु के कोयंबटूर और सलेम एवं मध्य प्रदेश का गुना शामिल है। भारत पेट्रोलियम की इकाई भारत गैस रिसोर्सेज लिमिटेड को उत्तर प्रदेश के अमेठी और रायबरेली, महाराष्ट्र के अहमदनगर समेत 11 शहरों में गैस वितरण का लाइसेंस मिला है। वहीं टोरेंट गैस को राजस्थान के अलवर, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद और पुडुचेरी के करईकल समेत नौ शहरों के लिए यह लाइसेंस मिला है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *