झांसीः प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने आज यहां कहा कि प्रदेश सरकार बुन्देलखण्ड के विकास के लिये कृतसंकल्पित है। यहां बड़े उद्योग लगाने केसाथ अन्य विकास कार्य कराये जाएंगे। उन्हांेने प्रदेश सरकार की जमकर तारीफ की और प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को व्यापक बनाने का आहवान किया।
नगर निगम मे आयोजित समारोह मे बोलते हुये डा.शर्मा ने कहा कि गौचर की भूमि को दिलाने का काम किया जाएगा। उन्हांेने कहा कि किसी भी हालत मे अपराध करने वाले बक्खे नहीं जाएंगे। अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बुन्देलखण्ड मे अपार संभावनाएं है। हम इन्हंे जमीन पर उतारने का काम कर रहे हैं। उन्हांेने नगर निगम द्वारा चलाये गये सफाई अभियान के दौरान हिस्सा लेने वालो का सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक रवि शर्मा, विधायक राजीव पारीछा, महापौर किरन राजू बुकसेलर, अमित साहू, संजीव ऋंगीऋषि, प्रदीप सरावगी आदि मौजूद रहे। बाद मे नगर आयुक्त भदौरिया ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
झलकियां
——-
पत्रकारो से बात करते समय उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने अपने तेवर भी दिखाये। उन्हांेने नाश्ता लेकर पहुंचे व्यक्ति से कहा कि नाश्ता बाद मे काम पहले।
-उप मुख्यमंत्री महापौर को पार्षद किरन राजू बुकसेलकर संबोधित करते रहे।
-फोटोग्राफरो की भीड़ देख शर्मा बोले-आप लोग किनारे खड़े हों ।
-मंच पर भाजपाईयो के अलावा सामाजिक लोगो को भी जगह दी गयी।