कोंच।* वसंत पंचमी का पर्व शुक्रवार को नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने, खासकर बालक-बालिकाओं ने, प्रातः स्नानादि के बाद पीले वस्त्र धारण कर विद्या और बुद्धि की देवी वीणावादिनी मां सरस्वती की प्रतिमा व चित्र पर तिलक, पुष्प अर्पित कर वंदना की और ज्ञान दान की कामना की। नगर के विभिन्न विद्यालयों, मंदिरों व प्रतिष्ठानों पर भी वसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई। वहीं नगर के कई आभूषण प्रतिष्ठानों पर नासिका एवं कर्ण छेदन के कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां कन्याओं का निःशुल्क नाक-कान छेदन कर उन्हें उपहार स्वरूप बालियां भेंट की गईं।
मंडी परिसर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर, शिशु वाटिका एवं सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में वसंत पंचमी के अवसर पर हवन-पूजन, मंत्रोच्चार एवं विद्यारंभ संस्कार पाटी पूजन के साथ विद्या की अधिष्ठात्री मां सरस्वती का जन्मोत्सव श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन से जुड़े नरसिंह गहरवार, शिवप्रसाद निरंजन, दिलीप अग्रवाल, मधु गुप्ता, विनोद गुप्ता एवं प्रधानाचार्या आभा तिवारी ने मां सरस्वती का पूजन-अर्चन किया। इसके बाद आचार्य-आचार्याओं एवं छात्र-छात्राओं ने आहुतियां देकर हवन यज्ञ संपन्न कराया। इस अवसर पर सत्र 2026-27 में विद्यारंभ करने वाले 3 से 5 वर्ष आयु वर्ग के 35 बच्चों का पाटी पूजन कराया गया तथा उन्हें शिक्षण किट भेंट की गई। सरस्वती विद्या मंदिर में भी मां सरस्वती के जन्मोत्सव पर हवन-पूजन किया गया। आनंद समरया, प्रो. वीरेंद्र सिंह, ओडी गुप्ता, प्रधानाचार्य डीएन जोशी, राजेंद्र दुवे सहित स्टाफ ने हवन में आहुति दी। अमरचंद महेश्वरी इंटर कॉलेज परिसर में स्थित मां सरस्वती मंदिर पर पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। डीपीएन पब्लिक स्कूल रवा में सरस्वती पूजन एवं हवन का आयोजन किया गया। विद्यालय की डायरेक्टर प्रज्ञा निरंजन ने छात्र-छात्राओं को मां सरस्वती की आराधना का महत्व बताया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अर्पित त्रिपाठी सहित समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। पूजन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया।
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
सरस्वती जन्मोत्सव पर सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ पाटी पूजन
