Headlines

सर्राफा व्यापारी से गन पॉइंट पर लूट की वारदात,13.50 लाख की नगदी लेकर बदमाश हुए फरार

मेरठ। सर्राफा व्यापारी से गन पॉइंट पर लूट की वारदात। 13.50 लाख की नगदी लेकर बदमाशों हुए फरार।।गन पॉइंट पर ले बदमाशों ने व्यापारी से लूटे लाखों। बाइक सवार 3 बदमाशों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम। दुकान बंद कर घर लौट रहे व्यापारी से की लूट। थाना कोतवाली के चौक नंदराम का मामला.

*क्यारी शहर से 7 किमी दूर वाहन खाई में गिरने से भारतीय सेना के सात जवान वीर गति को प्राप्त हुए। घटना में कई अन्य घायल हैं। सैनिक कारू गैरीसन से लेह के पास क्यारी की ओर बढ़ रहे थे। दुर्घटना में कई सैनिकों को चोटें भी आई हैं. रक्षा अधिकारी, लद्दाख

कुछ लोक सेवक के जमीनी स्तर के कार्य हृदय को वशीभूत कर लेते हैं।

बागपत। डीएम बागपत जितेंद्र प्रताप सिंह हैं। उन्होंने ने विद्यालय निरीक्षण दौरान बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन ग्रहण किया।
देवरिया में बेहतरीन कार्यकाल था डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह जी का अब बागपत की तस्वीर आपके सामने है ।
लोक सेवक यदि जमीनी स्तर पर निरीक्षण करते हैं तब बदलाव के साथ- साथ व्यवस्था सुदृढ़ होती हैं। सरकर की योजना से गरीब परिवार लाभांवित होते हैं। लोक सेवक यदि समीक्षा बैठक के पूर्व स्थलीय निरीक्षण करने के बाद कार्यों की समीक्षा बैठक करें तब और बेहतर कार्य हो सकता है।
ऐसे कई लोक सेवक हैं जो जमीनी स्तर पर उतर कर कार्य करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *