एटा 4 दिसंबर आज शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार का पार्थिव शरीर एटा पुलिस लाइन लाया गया। पुलिस लाइन में गमगीन माहौल में इंस्पेक्टर को अंतिम सलामी दी गई। तिरंगे में लिपटे अपने पति का शव देख कर इस्पेक्टर सुबोध की पत्नी रजनी रो रो कर बेसुध हो रही थी।
जब भी उन्हें होश आता तो वह अधिकारियों के सामने बेहद भावुक अंदाज में बोलती, सर !आपके पास तो बहुत फोर्स है,, प्लीज मेरे पति को लौटा दो । शहीद इंस्पेक्टर की पत्नी की पीड़ा के आगे पुलिस अधिकारी सांत्वना के बोल देने की स्थिति में भी नजर नहीं आ रही थे। बिलख रही इंस्पेक्टर की पत्नी को महिलाओं ने किसी तरह शांत करने का प्रयास किया।
शहीद इस्पेक्टर सुबोध की पत्नी को यकीन नहीं हो रहा है कि उनके पति अब इस दुनिया में नहीं है। बेतहाशा बिलख रही हैं। सब के आगे हाथ जोड़ रही हैं और कह रही हैं कि मेरे पति को लौटा दो। रजनी को परिवार वाले किसी तरह संभाल रहे हैं। सुबोध के दोनों बेटे अभिषेक और श्री भी सदमे में हैं। पिता की हत्या ने दोनों को झकझोर दिया है।
मंगलवार को इंस्पेक्टर सुबोध कुमार का पार्थिव शरीर की तो पुलिस लाइन लाया गया यहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी गई इस मौके पर एडीसी अजय आनंद, डीआईजी प्रीत बिंदर सिंह डी एम आईपी पांडे एसएसबी आशीष तिवारी ने श्रद्धांजलि दी।
पुलिस लाइन में पति का शव देखकर रजनी बिलख रो पड़ीं। रोते-रोते बेहोश हो गई। महिलाओं ने उन्हें किसी तरह संभाला। जब होश आया तो डीआईजी के आगे हाथ जोड़कर बोली मेरे पति को लौटा दो आपके पास तो बहुत फोर्स है। रजनी की यह हालत देखकर पुलिस अधिकारियों की आंखें नम हो गई।