नई दिल्ली 5 अप्रैलः जोधपुर मे चल रही काले हिरण मामले की सुनवाई के दौरान सलमान खान के वकील ने कहा कि मामला पूरी तरह फर्जी है। इसमे सलमान को फंसाया गया है। बहस अभी जारी है।
जोधपुर की कोर्ट आज फिल्म अभिनेता सलमान खान समेत 5 सितारों की किस्मता का फैसला करने वाला है. यह मामला काले हिरणों के शिकार का है, जिसमें 20 साल बाद निचली अदालत का फैसला आने वाला है. इस मामले में सलमान का क्या होगा? क्या बाकी के तीन मामलों की तरह बरी होंगे या फिर होगी सजा? बॉलीवुड से लेकर जोधपुर तक इसी बात की गहमागहमी है.
जानकारी के मुताबिक, इस केस में कोर्ट में यदि सलमान सहित सभी आरोपियों को दोषी करार देते हुए सजा सुनाती है, तो वन्य जीव संरक्षण की धारा 9/51 और 9/52 के तहत कम से कम 3 साल या अधिकतम 7 साल की जेल की सजा हो सकती है. इस एक्ट में इस घटना के बाद संशोधन किया गया है. पहले कम से कम 1 साल और अधिकत 6 साल की जेल का प्रावधान था.