नई दिल्ली-सहारा ग्रुप की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अब एंबे वैली पर 24,843 करोड़ रुपए की टैक्स देनदारी का दावा किया है. बॉम्बे हाईकोर्ट की तरफ से इस वैली को नीलाम करने की तैयारी की जा रही है. इसका रिजर्व प्राइस 37,392 करोड़ रुपए रखा गया है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 26 जुलाई को ऑफिशियल लिक्विडेटर को जानकारी दी है कि एंबे वैली की प्रस्तावित बिक्री में उसका भी हिस्सा है. डिपार्टमेंट ने कहा कि एंबे वैली पर उसकी 24 हजार करोड़ रुपए की टैक्स देनदारी है.
सुप्रीम कोर्ट ने सहारा ग्रुप की तरफ से 5,092 करोड़ न भर पाने की स्थिति में इस पुणे स्थित इस प्रॉपर्टी को नीलाम करने का आदेश दिया था. उसके बाद ही आई-टी डिपार्टमेंट ने अपनी देनदारी का भी दावा किया था.