Headlines

सहारा निवेशक नाउम्मीद न हों, मैं उनकी जमा राशि को वापस दिलाने का काम करूॅगा – प्रदीप

सहारा निवेशक नाउम्मीद न हों, मैं उनकी जमा राशि को वापस दिलाने का काम करूॅगा – प्रदीप

झांसी ! इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व सांसद चन्द्रपाल सिंह यादव और स्टार प्रचारक साधना भारती ने चिरगॉव और बबीना में कार्यकर्ता सम्मेलन में संबोधित किया। जिनमें भारी संख्या में जनता शामिल हुयी। प्रदीप जैन आदित्य ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज की तारीख में झांसी ही नहीं देश का सबसे बड़ा मुददा सहारा निवेशकों की जमा धनराशि का डूब जाना है। उच्चतम न्यायालय के आदेशों के बावजूद पूजीपतियों की इस सरकार की नीयत ही नहीं है कि निवेशकों को उनके पैसे का भुगतान कराने की तरफ एक कदम भी बढ़ाये। उच्चतम न्यायालय ने सहारा की दोनों कम्पनियों को आदेशित किया है जनता का पैसा ब्याज सहित दिलवाया जाय। इसके बाद कम्पनी के द्वारा रकम सेवी के पास जमा कर दी गयी। सरकार ने वादा किया था कि सेबी को रकम मिल जाने के बाद धीरे-धीरे जनता को भुगतान किया जायेगा लेकिन जनता को अब तक पैसा वापस नहीं मिला है। पूजींपतियों की सरकार को जगाने के लिए हमने संधर्ष किया था जमाकर्ताओं की आवाज़ बुलन्द की थी तब सरकार चेती और दिखाने के लिए सरकार ने कुछ फार्म भरवाये। निवेशक लम्बी लम्बी लाइनों में लगे। फार्म भरने के लिए फिर निवेशकों ने पैसा खर्च किया। निवेशकों ने लाइन में खड़े हो कर पसीना बहाया। निवेशकों से वादा किया गया कि उनकी जमा धनराशि का जल्द ही भुगतान किया जायेगा लेकिन ढाक के वही तीन पात। सरकार फिर सो गयी और निवेशक निराश हो गये। हमेशा की तरह झूठी तसल्ली दी गयी और पैसा व समय बरबाद करवाया गया।

प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि सहारा के निवेशक सामान्य और निम्न आय वाले लोग हैं। निवेशकों की खून पसीने की कमाई है। जिनका पैसा डूब गया उनसे पूछो किसी ने अपनी बेटी के विवाह के लिए निवेश किया था किसी ने अपने कच्चे मकान को पक्का बनाने का सपना देख कर निवेश किया था। किसी ने सोचा था कि पैसा मिलेगा तो अपने बच्चे को उच्च शिक्षा के लिए मिलने वाले पैसे से फीस की भरपाई कर देंगे लेकिन सब के सपने चकना चूर-चूर हो गये। जिन्होंने पैसा जमा किया था उन्होंने सोचा था सहारा से कुछ सहारा मिलेगा लेकिन सहारा ने उन्हें बेसहारा कर दिया।

उन्होंने कहा कि सहारा की नीयत में तो खोट साफ नज़र आ रही है लेकिन इस सरकार की नीयत में भी खोट है। सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के हित साधती है। गरीब जनता के हित साधना उसका काम नहीं है। सरकार साफ नीयत से निवेशकों का पैसा वापस दिलाने का इरादा ही नहीं रखती है। मैं आपसे वादा करता हूॅ कि मैं सहारा के बेसहारा निवेशकों को उनकी जमा धनराशि को वापस दिलाने का काम करूॅगा। उन्होंने कहा कि सहारा में निवेशक नाउम्मीद ने हों।

जिला अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह पारीछा, सपा नगर अध्यक्ष ब्रजेन्द्र सिंह भोजला, राजेन्द्र सिंह यादव, अरविन्द वशिष्ठ, आप प्रान्तीय उपाध्यक्ष अर्चना गुप्ता,रम्मू कनकने, पिंकी जैन, मुकेश अग्रवाल, प्रकाश चंद सैनी, नर्मदा प्रसाद यादव, राजपाल बुन्देला, विजय सिंह सिथौरा, मलखान सिंह पहाड़ी, नरेन्द्र, राजू अतवई, शिवदयाल, आशीष, हरी बागड़, बाबू लाल, राजू पाण्डेय, सरला भदौरिया, नीता अग्रवाल, शहनाज हुसैन, महेन्द्र सिंह सनसनी, सीताराम राजपूत, जगदीश राजपूत, देवेन्द्र, बादाम सिंह और हरी राम गेड़ा उपस्थित रहे।

इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य को विजयी बनाने के लिए एक विशाल जनसम्पर्क नन्दनपुरा, ताज कम्पाउण्ड, भारत माता मन्दिर, बालभारती स्कूल, ईदगाह होते हुए हाट के मैदान तक किया गया जिसमें बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के केन्द्रीय अध्यक्ष सत्येन्द्र पाल सिंह, सीता राम कुशवाहा, आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अरशद खान, जेके दौहरे, साजिद गौरी, फैसल हुसैन, अशोक यादव, शैलेन्द्र वर्मा शीलू, जहीर कुरैशी, देवेन्द्र अहिरवार, मो0 नईम मंसूरी, शेख अरशद, हर किशोर रजक, अरविंद सिसोदिया, हरी शंकर शर्मा, सुनील पुरोहित, अरूण दीक्षित, दुर्गा प्रसाद, हरि ओम, जाकिर खान, मु़िस्लम अंसारी, लालाराम प्रजापति, मोहम्मद इशहाक, राजू विश्वकर्मा, शाहरूख मंसूरी, शहनवाज हुसैन और बहुत से कार्यकर्ता शामिल रहे।

इसके बाद दूसरा जनसम्पर्क वार्ड नं0 49 और 57 मिशन कम्पाउण्ड और गौंदू कम्पाउण्ड में होते हुए जनसम्पर्क चित्रा चौराहे पर समाप्त हुआ।

जनसम्पर्क के अन्त में राहुल रिछारिया ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदीप जैन आदित्य ऐसा प्रत्याशी है जो साल के तीन सौ पैसठ दिन और चौबीस घण्टे आपकी सेवा में समर्पित रहने वाला प्रत्याशी है। आप उसको चुनें जो आपकी सुनें। आप आप प्रदीप जैन आदित्य को भारी मतों से जिता कर अपनी जीत सुनिश्चित करें। प्रदीप जैन आदित्य की जीत आपकी जीत होगी।

जनसम्पर्क के दौरान अरविन्द वशिष्ठ, देवी सिंह कुशवाहा, पार्षद कन्हैया कपूर, अरविन्द बब्लू, शफीक अहमद मुन्ना, कृष्ण गोपाल पालीवाल, भरत राय, रशीद कुरैशी, माबूद चौधरी, जितेन्द्र भदौरिया, विनोद विलियम, मनोहर लाल गुप्ता, पार्वती चौधरी, अनिल झा, अनिल मिश्रा, शंभू सेन, वीरेन्द्र कुशवाहा, नीता अग्रवाल, हरीश लाला, सरला भदौरिया, शहनाज हुसैन, आशिया सिददीकी, अखलाक मकरानी, रशीद मंसूरी, महमूद, नूरउददीन, राजकुमार फौजी,राजेश रानी, मुमताज, सरोज दुबे, कल्याणी, उमा, क्रांति, नाजिया, परवीन बुशरा, मुस्कान, जोया, नाजमीन, अलवीरा, ममता, उर्मिला, आयशा, अनीता, पिंकी यादव, अनीसा, शहनाज, नसरीन, शकीला, निशा, रूकसाना, लीलावती, नाजमा, प्रभाबाई, शिफा, रजिया और अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मज़हर अली
जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *