केपटाउन 5 जनवरीः भारतीय कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व मे साउथ अफ्रीका गयी टीम ने पहले ही टेस्ट मे कमाल दिखाना शुरू कर दिया। गेदबाज भुवेनश्वर कुमार के पहले प्रहार से घायल हुयी टीम लंच के बाद पांच बल्लेबाज को कुर्बान कर चुकी थी। कप्तान भी आउट हो गये।
साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट गंवा कर 154 रन बना लिए हैं. क्विंटन डी कॉक (16 रन) और वर्नोन फिलेंडर (0 रन) क्रीज पर हैं.
इससे पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और टीम इंडिया को गेंदबाजी दी है. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में रवींद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे शामिल नहीं हैं. वनडे और टी-20 में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मैच में अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं. उन्हें कप्तान विराट कोहली से अपनी टेस्ट कैप मिली है.