सामाजिक संगठन के सदस्यों का परिवार के रूप में कार्य करना आवश्यक- डॉ० संदीप

सनशाइन क्लब के चुनाव हुए संपन्न चार पदाधिकारी ने ली शपथ, अमित जैन बने अध्यक्ष

झाँसी। सनशाइन क्लब जो झाँसी महानगर का प्रतिष्ठित संगठन है का चुनाव निर्वाचन अधिकारी वैदेही शरण सरावगी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, निर्वाचन में सभी सदस्यों द्वारा अपने-अपने मत का प्रयोग किया गया, मतदान पश्चात चुनाव अधिकारी एवं सहयोगी सदस्य गिरीश अग्रवाल के द्वारा सत्र 2024 के लिए अध्यक्ष के रूप में अमित जैन, उपाध्यक्ष विनोद अग्रवाल, सचिव वीरेंद्र गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष संदेश अग्रवाल को निर्वाचित किया गया। साधारण सभा के संयोजक एवं अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव के द्वारा सफलतापूर्वक सभा का आयोजन किया गया। चुनाव परिणाम आने के पश्चात उपस्थित सभी सदस्य गणों द्वारा निर्वाचित पदाधिकारी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयों। इस अवसर पर जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी ने कहा सनशाइन क्लब एक पारिवारिक संगठन के रूप में कार्य करता है जिसमें कभी भी पदाधिकारी बनने के लिए सदस्यों में कोई मतभेद नहीं आया। जब तक किसी संगठन में आपसी सामंजस्य नहीं होगा वह संगठन ना तो सुचारू रूप से कार्य कर पाएगा ना ही समाज का विकास कर सकता है। जो भी पदाधिकारी निर्वाचित हुए हैं उन्हें अपने पदभार एवं पद की गरिमा को बनाये रखना चाहिए और समाज के विकास के लिए निरंतर कार्य करते रहना चाहिये। कार्यक्रम के अंत में सचिव राजकुमार अग्रवाल द्वारा आए हुए सभी अतिथियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर विशाल गुप्ता, नवीन श्रीवास्तव, अशोक सिंघल, श्याम मुरारी अग्रवाल, संजय कनोडिया, आशीष सोनी, के.एम. अग्रवाल, संजय लिखधारी, संजय यादव, नीरज भटनागर, प्रमोद अग्रवाल, संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, आशीष विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *