Headlines

सामूहिक विवाहों से मिटते हैं जातीय भेदभाव – डाॅ० संदीप सरावगी, रिपोर्ट -अनिल मौर्य

सहयोग विकास सेवा संस्था के प्रयासों से 41 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

झाँसी। महर्षि बाल्मीकि की नगरी बबीना में सहयोग विकास सेवा संस्था द्वारा 22वां सामूहिक विवाह सम्मेलन हाट मैदान में अयोजित किया गया जिसमें 41 विवाह संपन्न हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक झाँसी के वरिष्ठ°° समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में दीपमाला कुशवाहा अपना दल, पूर्व विधायक कृष्णपाल राजपूत, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष अभिनंदन जैन, भाजपा नेता वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव वीरू भईया, पत्रकार राकेश सेन, झांसी महानगर अध्यक्ष महिला सभा रचना सहित नगर के गणमान्य जन, समाजसेवी सहित जनता जनार्दन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ० संदीप सरावगी ने कहा हम किसी व्यक्ति की मदद कर सके उससे बड़ा पुण्य कुछ नही और साथ ही उन्होंने कहा मेरे दरवाजे हमेशा जनता की सेवा के लिये खुले हैं और मेरा लक्ष्य मानव सेवा है आगे उन्होंने कहा सामूहिक विवाह कार्यक्रमों में सर्वजातीय वर वधु सम्मिलित होते हैं समाज में समानता लाने के लिए यह भी एक उत्कृष्ट प्रयास है हर जाति के लोग समानता के साथ एक साथ बैठते हैं एक साथ भोजन करते हैं जिससे जाति भेदभाव भी मिटता है अब तक हम सैकड़ों बहनों के चरण धोकर उन्हें विदा कर चुके हैं जब वही वर वधू विवाह के बाद जब कभी मिलने आते हैं तो वे पारिवारिक सदस्यों की तरह व्यवहार करते हैं। तत्पश्चात डाॅ० संदीप ने वर वधु को अपनी ओर से उपहार भेट किए और आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम में कलाकारों ने शानदार गीतों से जनता को मंत्रमुग्ध कर दिया। सहयोग विकास सेवा संस्था के अध्यक्ष और कार्यक्रम के आयोजक गोविंद यादव ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया । बबीना थाना प्रभारी अशोक सिंह के नेतृत्व में पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रही कस्बा इंचार्ज कृष्ण कांत व बबीना थाने का अन्य पुलिस बल मौजूद रहा एवं संघर्ष सेवा समिति से संदीप नामदेव, महेंद्र रायकवार, राकेश अहिरवार, बसंत गुप्ता, सुशांत गेड़ा, अजय राय, नीलू रायकवार आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *